कांग्रेस भूमि विधेयक पर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है :गडकरी

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि राजग सरकार का भूमि अधिग्रहण विधेयक पूर्ववर्ती संप्रग सरकार द्वारा पारित भूमि अधिग्रहण कानून के समान ही है, बस उसमें सिर्फ कुछ सुधार किए गए हैं. साथ ही उन्होंने प्रस्तावित कानून के खिलाफ दुष्प्रचार करने का कांग्रेस पर आरोप लगाया.... केंद्रीय परिवहन मंत्री गडकरी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 6:18 AM

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि राजग सरकार का भूमि अधिग्रहण विधेयक पूर्ववर्ती संप्रग सरकार द्वारा पारित भूमि अधिग्रहण कानून के समान ही है, बस उसमें सिर्फ कुछ सुधार किए गए हैं. साथ ही उन्होंने प्रस्तावित कानून के खिलाफ दुष्प्रचार करने का कांग्रेस पर आरोप लगाया.

केंद्रीय परिवहन मंत्री गडकरी ने दावा किया कि भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन इस मंशा से लाए गए हैं ताकि गरीबों को आवास प्रदान किया जा सके और ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं का विकास किया जा सके. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या ऐसा करना ‘प्रो-कॉरपोरेट’ होना और ‘गरीब विरोधी’ होना है.
उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि पार्टी (कांग्रेस) लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है क्योंकि वह उन्हें (किसानों को) नहीं समझा सकती. अधिनियम कमोबेश समान है जिसे संप्रग ने पारित किया था. हमने सिर्फ चार से पांच सुधार किए हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.