सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से 9 का बाजार पूंजीकरण 81,947 करोड़ रुपये बढ़ा

नई दिल्ली: बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) के लिहाज से सेंसेक्स की दस शीर्ष कंपनियों में से नौ का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह कुल मिलाकर 81,947.46 करोड़ रुपये बढ़ा. इस दौरान सबसे अधिक लाभ टीसीएस को हुआ. एसबीआइ को छोड़कर नौ शीर्ष कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा. जिनमें रिलायंस इंडस्टरीज, ओएनजीसी, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक व सन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 24, 2015 1:20 PM

नई दिल्ली: बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) के लिहाज से सेंसेक्स की दस शीर्ष कंपनियों में से नौ का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह कुल मिलाकर 81,947.46 करोड़ रुपये बढ़ा. इस दौरान सबसे अधिक लाभ टीसीएस को हुआ. एसबीआइ को छोड़कर नौ शीर्ष कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा. जिनमें रिलायंस इंडस्टरीज, ओएनजीसी, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक व सन फार्मा शामिल हैं.

इस दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 21,526.42 करोड़ रुपये बढ़कर 5,13,098.59 करोड़ रुपये हो गया. सेंसेक्स की दस शीर्ष कंपनियों में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण सबसे अधिक बढ़ा. वहीं, सन फार्मास्युटिकल का बाजार पूंजीकरण 13,680.17 करोड़ रुपये बढ़कर 2,41,430.45 करोड़ रुपये, इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 9,423.2 करोड़ रुपये बढ़कर 2,34,495.08 करोड़ रुपये हो गया.

वहीं, आरआइएल का बाजार पूंजीकरण इस दौरान 9,287.6 करोड़ रुपये बढ़कर 2,92,106.31 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 8,890.32 करोड़ रुपये बढ़कर 2,57,204.71 करोड़ रुपये व एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 8,433.4 करोड़ रुपये बढ़कर 2,02,763.91 करोड़ रुपये हो गया.

समीक्षाधीन सप्ताह में कोल इंडिया का बाजार पूंजीकरण 5,400.49 करोड़ रुपये बढ़कर 2,36,674.17 करोड़ रुपये, ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 3,422.2 करोड़ रुपये बढ़कर 2,75,871.78 करोड़ रुपये व आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 1,883.65 करोड़ रुपये बढ़कर 2,63,269.74 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, एसबीआइ का बाजार पूंजीकरण 3,707.44 करोड़ रुपये घटकर 2,13,707.54 करोड़ रुपये रह गया. बाजार पूंजीकरण के लिहाज से दस शीर्ष कंपनियों में टीसीएस पहले नंबर पर रही. उसके बाद क्रमश: आरआईएल, ओएनजीसी, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, सीआईएल, इन्फोसिस, एसबीआई व एचडीएफसी का स्थान रहा. बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 634 अंक चढ़कर 27,954.50 अंक पर पहुंच गया.

Next Article

Exit mobile version