ब्रिटेन में 60 करोड पौंड निवेश करेगी टाटा जेएलआर

लंदन : टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली कार कंपनी जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) अपनी विस्तार योजना के रूप में ब्रिटेन में 60 करोड पौंड का निवेश करेगी जिसमें कोवेंटरी स्थित मुख्यालय में अपने परिचालन का आकार दोगुना करना भी शामिल है. जेएलआर के ब्रिटेन के वेस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र तीनों केंद्रों – कासल ब्रोमविच एडवांस्ड डिजाइन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 26, 2015 4:34 PM

लंदन : टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली कार कंपनी जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) अपनी विस्तार योजना के रूप में ब्रिटेन में 60 करोड पौंड का निवेश करेगी जिसमें कोवेंटरी स्थित मुख्यालय में अपने परिचालन का आकार दोगुना करना भी शामिल है. जेएलआर के ब्रिटेन के वेस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र तीनों केंद्रों – कासल ब्रोमविच एडवांस्ड डिजाइन एंड डेवलपमेंट सेंटर और कोवेंटरी के नेशनल आटोमोटिव इनोवेश सेंटर में अनुसंधान एवं विकास और विनिर्माण प्रभागों में उक्त राशि का निवेश किया जाएगा.

सबसे बडा निवेश कंपनी के कासल ब्रोमविच संयंत्र में किया गया है जिसमें 40 रोड पाउंड का निवेश नये एवं उन्नत संयंत्रों में किया जाएगा ताकि सभी नये जगुआर एक्सएफ माडल को पेश करने में मदद मिले. जेएलआर के मुख्य कार्यकारी राल्फ स्पेथ ने कहा ‘ब्रिटेन के कारोबारी परिचालन में किए गये निवेश से इस क्षेत्र में हमारा भरोसा जाहिर होता है.’

नयी विस्तार योजना में कंपनी के मुख्यालय कोवेंटरी में परिचालन का आकार दोगुना करने की ताजा विस्तार योजना भी शामिल है. जेएलआर को 2008 में भारत टाटा मोटर्स ने फोर्ड से 2.3 अरब डालर में खरीदा था. टाटा ने कहा कि नये निवेश का लक्ष्य है उच्च प्रौद्योगिकी और अति न्यून उत्सर्जन वाहन बनाने में कंपनी की मदद करना.

Next Article

Exit mobile version