भारी उतार चढाव के बीच सोना, चांदी मजबूत

नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढाव के बीच शादी विवाह मैसम के मद्देनजर आभूषण निर्माताओं और फुटकर कारोबारियों की लिवाली बढने से समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने, चांदी में एक बार फिर से तेजी लौट आयी. दिल्ली में सोना 99,9 और 99,5 शुद्ध के भाव क्रमश: 26,200 रुपये और 26,000 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 7, 2014 12:24 PM

नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढाव के बीच शादी विवाह मैसम के मद्देनजर आभूषण निर्माताओं और फुटकर कारोबारियों की लिवाली बढने से समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने, चांदी में एक बार फिर से तेजी लौट आयी.

दिल्ली में सोना 99,9 और 99,5 शुद्ध के भाव क्रमश: 26,200 रुपये और 26,000 रुपये प्रति दस ग्राम खुले, लेकिन मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी और स्थानीय लिवाली बढने से इसके दाम 840 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 27,040 रुपये और 26,840 रुपये प्रति दस ग्राम तक जा पहुंचे.

यह साल में किसी एक दिन में सबसे बडी तेजी है. हालांकि बाद में यह थोडा नीचे उतर कर क्रमश 26,675 रुपये और 26,475 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए. यह भाव पिछले सप्ताह के स्तर से 275 रुपये अधिक है. जबकि शादी विवाह वालों की मांग के चलते गिन्नी के भाव 100 रुपये की तेजी के साथ 23,700 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए.

चांदी तैयार के भाव 1320 रुपयेकी तेजी के साथ 36,700 रुपये और चांदी सप्ताहिक डिलीवरी के भाव 2175 रुपये चढ कर 36,700 रुपये किलो बंद हुए. शादी विवाह वालों की लिवाली के कारण चांदी सिक्का के भाव 1000 रुपये की तेजी के साथ 62,000 व 63,000 रुपये प्रति सैकडा बंद हुए.

Next Article

Exit mobile version