इस दिन से बदले जाएंगे 2000 के नोट, बैंक के चक्कर काटने से पहले जान लें ये जरूरी बात

बैंकों में जाकर 23 मई से 2,000 रुपये के नोट बदले एवं जमा किए जा सकेंगे. आरबीआई ने बैंकों से 30 सितंबर तक ये नोट जमा करने एवं बदलने की सुविधा देने को कहा है. यानी 23 मई से पहले बैंक के चक्कर लगाने से कोई फायदा नहीं है.

By ArbindKumar Mishra | May 20, 2023 1:37 PM

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 रुपये का नोट चलन से वापस लेने की घोषणा कर दी है, जिसके बाद से लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. जैसे कब और कहां नोट को बदला जा सकता है. एक दिन में नोट बदलने की सीमा क्या होगी. अगर बैंक में अकाउंट नहीं है, तो वैसी स्थिति में 2000 के नोट कैसे बदले जा सकेंगे. कई लोग तो घोषणा के साथ ही बैंकों के चक्कर लगाना शुरू कर दिया है. आपकी सहायता के लिए हम यहां हर सवाल का जवाब दे रहे हैं.

इस दिन से बदले जाएंगे 2000 के नोट

बैंकों में जाकर 23 मई से 2,000 रुपये के नोट बदले एवं जमा किए जा सकेंगे. आरबीआई ने बैंकों से 30 सितंबर तक ये नोट जमा करने एवं बदलने की सुविधा देने को कहा है. यानी 23 मई से पहले बैंक के चक्कर लगाने से कोई फायदा नहीं है.

एक बार में कितने नोट बदले जा सकेंगे

एक बार में सिर्फ 20000 रुपये मूल्य के नोट ही बदले जाएंगे. आरबीआई ने यह साफ नहीं किया है कि कोई व्यक्ति अधिकतम कितने मूल्य के 2,000 रुपये के नोट बैंकों में जमा कर सकता है. लेकिन उसने एक बार में अधिकतम 10 नोट ही बदले जाने की बात कही है.

30 सितंबर तक कहां नोट बदल सकेंगे

दो हजार रुपये का नोट 30 सितंबर तक वैध मुद्रा बना रहेगा. लोग दो हजार रुपये के नोट को बैंक खातों में जमा कर सकते हैं या उसे बैंकों एवं आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में जाकर दूसरे मूल्य का नोट ले सकते हैं.

Also Read: Rs 2000 Note: नहीं है बैंक में खाता.. चिंता नहीं, ‍ऐसे बदल सकते हैं 2000 रुपये के नोट

  • दो हजार का नोट बैंक खातों में बिना किसी बाधा के जमा किये जा सकते हैं. हालांकि यह अपने ग्राहक को जानों (केवाईसी) मानकों का पूरा करने पर निर्भर है.

  • बैंक प्रतिनिधियों के जरिये बैंक खाताधारक 4,000 रुपये मूल्य तक के दो हजार रुपये के नोट बदल सकते हैं.

  • नवंबर 2016 में पुराने 500 और 1,000 रुपये के नोटों को चलन से हटाने के बाद दो हजार रुपये का नोट जारी किया गया था.

  • यह कहा जा रहा था कि दो हजार रुपये के नोट का उपयोग कथित रूप से काला धन जमा करने और काले धन को सफेद बनाने में किया जा रहा था. इसको देखते हुए दो हजार रुपये के नोट को चलन से हटाने का फैसला किया गया.

  • आरबीआई ने वित्त वर्ष 2018-19 से 2,000 रुपये के नोट की छपाई बंद कर दी थी.

  • दो हजार रुपये के करीब 89 प्रतिशत नोट मार्च 2017 से पहले जारी किए गए थे.

  • मार्च 2018 में चलन में मौजूद कुल नोट में दो हजार रुपये के नोट की हिस्सेदारी 37.3 प्रतिशत थी जो 31 मार्च, 2023 को घटकर 10.8 प्रतिशत रह गयी. मूल्य के हिसाब से मार्च 2018 में कुल 6.73 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट 2,000 रुपये के थे जबकि 31 मार्च, 2023 को इनका मूल्य 3.62 लाख करोड़ रुपये रह गया.

Next Article

Exit mobile version