आर्थिक सुधारों से उत्साहित सेंसेक्स 27,385 के पार

मुंबई : शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गयी. शुरुआती कारोबार के दौरान ही सेंसेक्स में बढ़त दर्ज की गयी थी. सेंसेक्स आज कारोबार के दौरान 260.68 अंक उछलकर 27,385.85 अंक के रिकार्ड स्तर को छू गया. ... विश्लेषकों का कहना है कि हाल ही के आर्थिक सुधारों से निवेशकों में भरोसा है कि देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2014 3:00 PM

मुंबई : शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गयी. शुरुआती कारोबार के दौरान ही सेंसेक्स में बढ़त दर्ज की गयी थी. सेंसेक्स आज कारोबार के दौरान 260.68 अंक उछलकर 27,385.85 अंक के रिकार्ड स्तर को छू गया.

विश्लेषकों का कहना है कि हाल ही के आर्थिक सुधारों से निवेशकों में भरोसा है कि देश अमेरिका में संभावित ब्याज दर वृद्धि को बेहतर ढंग से झेल जायेगा. तीस शेयर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान 260.68 अंक चढ़कर अब तक के उच्चतम स्तर 27,358.85 अंक को छू गया. इससे पहले आठ सितंबर को सेंसेक्स ने 27,354.99 अंक के स्तर को छुआ था.

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के दौरान 76.75 अंक उछलकर 8,167.20 अंक को छू गया. यह अपने उच्चतम स्तर 8,180.20 अंक (आठ सितंबर) से सिर्फ 13 अंक कम है.
लिवाली समर्थन के चलते इन्फोसिस, टाटा कंसलटेंसी, रिलायंस इंडस्टरीज, मारुति, गेल, एचडीएफसी, एलएंडटी, ओएनजीसी व विप्रो के शेयरों में विशेषतौर पर तेजी दर्ज की गई.उल्लेखनीय है कि सरकार ने निर्माण क्षेत्र में एफडीआई नियमों में ढील देने की घोषणा की है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.