सोने के मूल्य में 311 रुपये की गिरावट, चांदी भी लुढ़का

मुंबई : पीले धातु पर संकट लगातार बरकरार है. गुरुवार को सोने के दाम में फिर गिरावट दर्ज की गयी. गुरुवार को प्रति दस ग्राम सोने की कीमत 311 रुपये तक गिरी. बाजार बंद होने तक सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 26590 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. बीते सप्ताह भी सोने के दाम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 18, 2014 6:36 PM

मुंबई : पीले धातु पर संकट लगातार बरकरार है. गुरुवार को सोने के दाम में फिर गिरावट दर्ज की गयी. गुरुवार को प्रति दस ग्राम सोने की कीमत 311 रुपये तक गिरी. बाजार बंद होने तक सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 26590 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. बीते सप्ताह भी सोने के दाम में अच्छी-खासी गिरावट दर्ज की गयी थी.

हालांकि इस सप्ताह कुछ मौकों पर उसमें हल्का सुधार देखा गया. लेकिन बुधवार रात को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के क्यूई प्रोग्राम में कटौती किये जाने के फैसले से डॉलर 14 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया. इसका असर सोने और चांदी के भाव पर दिखा. सोना साढ़े आठ महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया. वहीं, चांदी में भी 0.46 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी. दोपहर में चांदी 41500 रुपये प्रति किलो के भाव से ट्रेड कर रहा था.

Next Article

Exit mobile version