सस्ती होगी आइएसडी कॉल दर

नयी दिल्ली : ट्राई ने अंतरराष्ट्रीय लंबी दूरी की कंपनियों द्वारा स्थानीय ऑपरेटरों को दी जानेवाली दरें तय कर दी हैं. इससे आइएसडी दरें सस्ती होंगी. ट्राई ने बयान में कहा कि वायरलेस सेवाओं के लिए एक्सेस शुल्क 40 पैसे व वायरलाइन के लिए 1.20 रुपये प्रति मिनट तय किया गया है. आइएसडी के लिए […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2014 7:46 AM

नयी दिल्ली : ट्राई ने अंतरराष्ट्रीय लंबी दूरी की कंपनियों द्वारा स्थानीय ऑपरेटरों को दी जानेवाली दरें तय कर दी हैं. इससे आइएसडी दरें सस्ती होंगी. ट्राई ने बयान में कहा कि वायरलेस सेवाओं के लिए एक्सेस शुल्क 40 पैसे व वायरलाइन के लिए 1.20 रुपये प्रति मिनट तय किया गया है.

आइएसडी के लिए एक्सेस शुल्क लंबी दूरी के ऑपरेटरों द्वारा स्थानीय कंपनियों को दिया जाता है. मौजूदा व्यवस्था में उपभोक्ता आइएसडी कॉल्स के लिए वह एक्सेस प्रदाताओं पर निर्भर करता है. नये नियमन के तहत ग्राहक किसी भी आइएलडीओ से कॉलिंग कार्ड खरीद सकता है और लंबी दूरी की सेवा क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा का फायदा उठा सकता है.

Next Article

Exit mobile version