Budget 2020: सेंसेक्स 988 अंक टूटा, निवेशकों के 3.6 लाख करोड़ डूबे

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को बजट 2020-21 पेश करने के बाद बीएसई का सेंसेक्स 988 अंक टूटकर बंद हुआ.सेंसेक्स में आयी इस गिरावट से निवेशकों को 3.6 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. गौरतलब है, मौजूदा आयकर व्यवस्था में मिल रही रियायतें छोड़ने वालों के लिए व्यक्तिगत आयकर की नयी व्यवस्था पेश की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 1, 2020 8:39 PM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को बजट 2020-21 पेश करने के बाद बीएसई का सेंसेक्स 988 अंक टूटकर बंद हुआ.सेंसेक्स में आयी इस गिरावट से निवेशकों को 3.6 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

गौरतलब है, मौजूदा आयकर व्यवस्था में मिल रही रियायतें छोड़ने वालों के लिए व्यक्तिगत आयकर की नयी व्यवस्था पेश की गई है. इसके साथ ही, कंपनियों पर डीडीटी (DDT, Dividend Distribution Tax) खत्म करने का भी ऐलान किया.

निवेशकों को एलटीसीजी (LTCG, Long Term Capital Gains) और एसटीटी (STT, Securities Transaction Tax) पर उम्मीदें थी, लेकिन इसकी घोषणा नहीं होने से बाजार का मूड बिगड़ गया, जिसकी वजह से शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ.

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 988 अंक टूटकर 39,735.53 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 318 अंक लुढ़ककर 11,644 के स्तर पर क्लोज हुआ. बाजार में गिरावट से निवेशकों को 3.60 लाख करोड़ रुपये का झटका लगा.

बताते चलें कि बाजार में पिछले 10 बजट में सबसे बड़ी गिरावट देखने की मिली. मोदी सरकार के पिछले 6 में से 4 पूर्ण बजट के दिन शेयर बाजार गिरावट में रही.

हालांकि, पिछले साल 1 फरवरी को आये अंतरिम बजट के दिन सेंसेक्स 0.6% फायदे में रहा था. बजट के दिन सेक्टर विशेष से जुड़े ऐलान होने पर उस सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में भी उतार-चढ़ाव आता है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट ने निवेशकों को खासा हताश किया. बजट के दिन बाजार में गिरावट से निवेशकों तगड़ा झटका लगा है. शनिवार को निवेशकों को 3.6 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

शुक्रवार को बंद भाव पर बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,56,50,981.73 करोड़ रुपये था, जो आज 3,62, 228.51 करोड़ रुपये घटकर 1,52,88,753.22 करोड़ रुपये हो गया.

Next Article

Exit mobile version