खुलते ही शेयर बाजार ने लगायी छलांग, सेंसेक्स पहली बार 42 हजार के पार

मुंबई : शेयर बाजार में गुरुवार को बड़ी तेजी नजर आ रही है. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 42 हजार के पार पहुंच चुका है जबकि निफ्टी में भी जोरदार उछाल दिख रही है. खबर लिखे जाने तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेसेंक्स 178.84 अंकों की उछाल के साथ 42051 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 16, 2020 9:56 AM

मुंबई : शेयर बाजार में गुरुवार को बड़ी तेजी नजर आ रही है. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 42 हजार के पार पहुंच चुका है जबकि निफ्टी में भी जोरदार उछाल दिख रही है. खबर लिखे जाने तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेसेंक्स 178.84 अंकों की उछाल के साथ 42051 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 43.70 अंकों की उछाल के साथ 12387 पर कारोबार कर रहा है.

इससे पहले बैंक शेयरों पर दबाव और अमेरिका-चीन व्यापार समझौते से पहले निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने से घरेलू शेयर बाजार में चार दिन से जारी तेजी बुधवार को थम गयी. तिमाही नतीजों में बैंकों का एनपीए अनुमान से अधिक रहने से उनके शेयरों में गिरावट रही.

बुधवार को बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव के बाद 79.90 अंक यानी 0.19 प्रतिशत गिरकर 41,872.73 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 19 अंक यानी 0.15 प्रतिशत टूटकर 12,343.30 अंक पर बंद हुआ.

Next Article

Exit mobile version