कंपनियों के तीसरी तिमाही नतीजों से 147 अंक उछला सेंसेक्स

मुंबई : कंपनियों के तीसरी तिमाही नतीजों की शुरुआत के साथ ही इन्फोसिस और एचडीएफसी बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी से शुक्रवार को बीएसई का सेंसेक्स 147 अंक चढ़ गया. बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 147.37 अंक यानी 0.36 फीसदी बढ़कर 41,599.72 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 10, 2020 5:22 PM

मुंबई : कंपनियों के तीसरी तिमाही नतीजों की शुरुआत के साथ ही इन्फोसिस और एचडीएफसी बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी से शुक्रवार को बीएसई का सेंसेक्स 147 अंक चढ़ गया. बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 147.37 अंक यानी 0.36 फीसदी बढ़कर 41,599.72 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 40.90 अंक यानी 0.33 फीसदी चढ़कर 12,256.80 अंक पर बंद हुआ.

कारोबार के दौरान एक समय निफ्टी 12,311.20 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर तक पहुंच गया था. सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस में सबसे ज्यादा 1.47 फीसदी तक की तेजी आयी. इन्फोसिस के तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम शुक्रवार को ही आने हैं. अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, कोटक बैंक, एशियन पेंट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर भी लाभ में रहे. वहीं, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, टाइटन और भारती एयरटेल के शेयर 1.11 फीसदी तक नीचे आ गये.

कारोबारियों ने कहा कि निवेशक अब कंपनी के तिमाही नतीजों और आम बजट की ओर ध्यान केंद्रीत कर रहे हैं. निवेशकों को उम्मीद है कि सरकार अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जरूरी कदम उठायेगी. उन्होंने कहा कि अमेरिका और ईरान के बीच तनाव ठंडा पड़ने की संभावना से भी शेयर बाजार को मजबूती मिली.

इस बीच, ब्रेंट कच्चा तेल 0.31 फीसदी गिरकर 65.17 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था. एशियाई बाजारों में हांगकांग, टोक्यो और सियोल के बाजार में तेजी रही. हालांकि, शंघाई गिरावट के साथ बंद हुआ.

Next Article

Exit mobile version