खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ने से नवंबर में तीन साल के हाई लेवल पर पहुंची खुदरा महंगाई

नयी दिल्ली : खाने-पीने की वस्तुओं के दाम चढ़ने से नवंबर महीने में खुदरा मुद्रास्फीति की दर बढ़कर 5.54 फीसदी पर पहुंच गयी. यह इसका तीन साल का उच्चस्तर है. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति इसी साल अक्टूबर में 4.62 फीसदी और नवंबर, 2018 में 2.33 फीसदी रही थी. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) की ओर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 12, 2019 6:48 PM

नयी दिल्ली : खाने-पीने की वस्तुओं के दाम चढ़ने से नवंबर महीने में खुदरा मुद्रास्फीति की दर बढ़कर 5.54 फीसदी पर पहुंच गयी. यह इसका तीन साल का उच्चस्तर है. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति इसी साल अक्टूबर में 4.62 फीसदी और नवंबर, 2018 में 2.33 फीसदी रही थी.

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, नवंबर महीने के दौरान खाद्य मुद्रास्फीति बढ़कर 10.01 फीसदी पर पहुंच गयी. अक्टूबर में यह 7.89 फीसदी तथा एक साल पहले इसी महीने में 2.61 फीसदी थी. इससे पहले जुलाई, 2016 में खुदरा मुद्रास्फीति 6.07 फीसदी दर्ज की गयी थी. सरकार ने रिजर्व बैंक को मुद्रास्फीति को चार फीसदी के दायरे में (दो फीसदी ऊपर या नीचे) रखने का लक्ष्य दिया है.

Next Article

Exit mobile version