Flipkart से मंगवाया Rs 27500 का कैमरा, मैनुअल के साथ मिले टाइल्स के टुकड़े

केरलस्थित कन्नूर के एक शख्स ने 20 नवंबर को फ्लिपकार्ट से 27,500 का कैमरा ऑर्डर किया, लेकिन फ्लिपकार्ट की सहायक ईकार्ट लॉजिस्टिक्स द्वारा 24 नवंबर को डिलीवर किये गए पैकेट से टाइल्स के टुकड़े निकले. पैकेट में कैमरा का मैनुअल और वॉरंटी कार्ड भी था. यह हादसा कन्नूर के रहने वाले विष्णु सुरेश नाम के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 2, 2019 10:17 PM

केरलस्थित कन्नूर के एक शख्स ने 20 नवंबर को फ्लिपकार्ट से 27,500 का कैमरा ऑर्डर किया, लेकिन फ्लिपकार्ट की सहायक ईकार्ट लॉजिस्टिक्स द्वारा 24 नवंबर को डिलीवर किये गए पैकेट से टाइल्स के टुकड़े निकले. पैकेट में कैमरा का मैनुअल और वॉरंटी कार्ड भी था.

यह हादसा कन्नूर के रहने वाले विष्णु सुरेश नाम के व्यक्ति के साथ हुआ है. कैमरे के बॉक्स में ईंटों के साथ मैनुअल बुक और वारंटी कार्ड देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि हो सकता है यह अपराध डिलीवरी बॉय ने किया हो और कैमरा उपभोक्ता तक पहुंचाने से पहले ही बॉक्स को खोलकर उसमें से कैमरा निकाल लिया हो.

बहरहाल, कस्टमर केयर से संपर्क करने पर फ्लिपकार्ट ने उसे नया कैमरा देने का आश्वासन दिया है.

Next Article

Exit mobile version