Good News: EPFO की वेबसाइट से अब खुद ही एक्टिवेट कर सकते हैं UAN

नयी दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने शुक्रवार को औपचारिक क्षेत्र के कामगारों को अब सार्वभौमिक खाता संख्या (यूएएन) सृजित करने के लिए ऑनलाइन सुविधा पेश की है. इससे कर्मचारी खुद से ही ऑनलाइन तरीके से यूएएन प्राप्त कर सकेंगे. अभी कर्मचारियों को यूएएन के लिए नियोक्ताओं के जरिये आवेदन करना होता है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 2, 2019 1:03 PM

नयी दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने शुक्रवार को औपचारिक क्षेत्र के कामगारों को अब सार्वभौमिक खाता संख्या (यूएएन) सृजित करने के लिए ऑनलाइन सुविधा पेश की है. इससे कर्मचारी खुद से ही ऑनलाइन तरीके से यूएएन प्राप्त कर सकेंगे.

अभी कर्मचारियों को यूएएन के लिए नियोक्ताओं के जरिये आवेदन करना होता है. अब ईपीएफओ की वेबसाइट से इसे खुद ही बनाया जा सकता है.

इसके अलावा ईपीएफओ ने 65 लाख पेंशनभोगियों के लिए पेंशन भुगतान आदेश जैसे पेंशन संबंधित अन्य दस्तावेज डिजिलॉकर में डाउनलोड करने की भी सुविधा शुरू की है.

श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने ईपीएफओ के 67वें स्थापना दिवस पर यहां इन दोनों सुविधाओं की शुरुआत की. उन्होंने ई-निरीक्षण की भी शुरुआत की.

Next Article

Exit mobile version