निजीकरण के मुद्दे पर सोमवार को यूनियनों के साथ बैठक करेंगे एयर इंडिया के मैनेजर

मुंबई : सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अपने यहां की ट्रेड यनियनों के प्रतिनिधियों की सोमवार को बैठक बुलायी है. इसमें कंपनी के प्रस्तावित निजीकरण पर विचार किया जायेगा. निजीकरण के प्रयासों का विरोध कर रही यूनियनों का कहना है कि इसके परिणाम ‘बर्बादी भरे’ हो सकते हैं. ... उनका कहना है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2019 10:50 PM

मुंबई : सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अपने यहां की ट्रेड यनियनों के प्रतिनिधियों की सोमवार को बैठक बुलायी है. इसमें कंपनी के प्रस्तावित निजीकरण पर विचार किया जायेगा. निजीकरण के प्रयासों का विरोध कर रही यूनियनों का कहना है कि इसके परिणाम ‘बर्बादी भरे’ हो सकते हैं.

उनका कहना है कि यह घटनाक्रम ऐसे समय होने जा रहा है, जब सरकार विमानन सेवा के इस उपक्रम से बाहर निकलने के लिए अगले महीने के शुरू में एक प्रारंभिक सूचना ज्ञापन (पीआईएम) जारी करने वाली है. यह बैठक दिल्ली में इस एयरलाइन के मुख्यालय पर होगी। जानकार सूत्रों ने कहा कि एयर इंडिया के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने यूनियनों की सोमवार को दिल्ली में बैठक बुलायी है. इसमें निजीकरण के मुद्दे पर चर्चा की जायेगी. इसके लिए पायलटों, इंजीनियरों और अधिकारियों सहित सभी श्रेणी के कर्मियों की यूनियनों को आमंत्रित किया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.