रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने कंपनी में 48.87 फीसदी तक की अपनी हिस्सेदारी

नयी दिल्ली : उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने समूह की प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज में प्रवर्तक हिस्सेदारी 2.71 फीसदी बढ़ाकर 48.87 फीसदी कर ली है. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी. प्रवर्तक समूह की कंपनी पेट्रोलियम ट्रस्ट के नियंत्रण वाली रिलायंस सर्विसेज एंड होल्डिंग्स लिमिटेड ने 13 सितंबर को रिलायंस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 18, 2019 4:23 PM

नयी दिल्ली : उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने समूह की प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज में प्रवर्तक हिस्सेदारी 2.71 फीसदी बढ़ाकर 48.87 फीसदी कर ली है. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी. प्रवर्तक समूह की कंपनी पेट्रोलियम ट्रस्ट के नियंत्रण वाली रिलायंस सर्विसेज एंड होल्डिंग्स लिमिटेड ने 13 सितंबर को रिलायंस में 2.71 फीसदी हिस्सेदारी यानी 17.18 करोड़ शेयरों का अधिग्रहण किया.

देश की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी में अंबानी और उनकी निजी कंपनियों की हिस्सेदारी 30 जून, 2019 तक 47.29 फीसदी थी. 30 जून तक विदेशी संस्थागत निवेशकों की कंपनी में हिस्सेदारी 24.4 फीसदी थी. म्यूचुअल फंडों के पास 4.56 फीसदी और बीमा कंपनियों के पास 7.1 फीसदी हिस्सेदारी थी. शेष हिस्सेदारी जनता के पास थी.

Next Article

Exit mobile version