Air India ने सिडनी में कम ईंधन के मुद्दे पर परिचालन निदेशक की उड़ान ड्यूटी पर लगायी रोक

मुंबई : एयर इंडिया ने अपने परिचालन निदेशक अमिताभ सिंह को अस्थायी तौर पर उड़ान ड्यूटी से हटा दिया है. इसकी वजह पिछले हफ्ते सिडनी में उड़ान के दौरान कम ईंधन की स्थिति के बारे में अनिवार्य जानकारी नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को देने में उनका विफल रहना है. भारतीय नियमों के अनुसार, किसी भी […]

मुंबई : एयर इंडिया ने अपने परिचालन निदेशक अमिताभ सिंह को अस्थायी तौर पर उड़ान ड्यूटी से हटा दिया है. इसकी वजह पिछले हफ्ते सिडनी में उड़ान के दौरान कम ईंधन की स्थिति के बारे में अनिवार्य जानकारी नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को देने में उनका विफल रहना है. भारतीय नियमों के अनुसार, किसी भी संबंधित पायलट को कुछ घटनाओं के बारे में डीजीसीए को जानकारी देना अनिवार्य है. इसमें किसी उड़ान के दौरान कम ईंधन की स्थिति का होना भी शामिल है.

अमिताभा सिंह नयी दिल्ली-सिडनी की सात सितंबर को संचालित उड़ान के कैप्टन थे. हालांकि, सिंह ने विमान में ईंधन कम पड़ने की घटना के बारे में एक स्वैच्छिक रिपोर्ट एयरलाइन में दायर कर दी थी, लेकिन उन्होंने निर्धारित 24 घंटे में उसे डीजीसीए के समक्ष आनलाइन दायर नहीं किया था. यह घटना भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई उड्डयन नियामकों के जांच के दायरे में आ गयी है.

सूत्रों ने जानकारी दी कि एयर इंडिया ने अस्थायी तौर पर सिंह की उड़ान ड्यूटी हटा दी है, क्योंकि सिंह ने विमान में ईंधन कम पड़ने की घटना के बारे में अनिवार्य ऑनलाइन रिपोर्ट डीजीसीए को नहीं सौंपी. हालांकि, इस पर एयर इंडिया के प्रवक्ता की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >