DGCA ने कहा, ईरानी हवाई क्षेत्र से बचकर गुजरेंगे भारतीय विमान, उड़ान के रास्ते दोबारा होंगे तय

नयी दिल्ली : अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच भारत के विमानन नियामक डीजीसीए ने शनिवार को कहा कि भारतीय एयरलाइनों ने ईरानी हवाई क्षेत्र के प्रभावित हिस्से से बचने और उड़ान मार्ग को उपयुक्त ढंग से दोबारा निर्धारित करने का फैसला किया है. डीजीसीए ने ट्विटर पर कहा कि डीजीसीए […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 22, 2019 7:09 PM

नयी दिल्ली : अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच भारत के विमानन नियामक डीजीसीए ने शनिवार को कहा कि भारतीय एयरलाइनों ने ईरानी हवाई क्षेत्र के प्रभावित हिस्से से बचने और उड़ान मार्ग को उपयुक्त ढंग से दोबारा निर्धारित करने का फैसला किया है. डीजीसीए ने ट्विटर पर कहा कि डीजीसीए के परामर्श से सभी भारतीय एयरलाइन संचालकों ने यात्रियों के लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए ईरानी हवाई क्षेत्र के प्रभावित हिस्से से बचने का फैसला किया है.

इसे भी देखें : अमेरिका ने धमकाया तो ईरान संग आया रूस, कहा मचेगी तबाही

अमेरिकी विमानन नियामक संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने शुक्रवार को एयरमैन को एक नोटिस (नोटम) जारी किया, जिसमें अग्रिम सूचना मिलने तक अमेरिका में पंजीकृत विमानों के ईरान के हवाई क्षेत्र से होकर जाने पर रोक लगा दी गयी है. क्षेत्र में सैन्य गतिविधियां तेज होने के चलते अमेरिका और ईरान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है.

Next Article

Exit mobile version