खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ने से खुदरा महंगाई ने फिर पकड़ी रफ्तार

नयी दिल्ली : खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ने से फरवरी महीने में खुदरा महंगाई ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ चुकी है. फरवरी में खुदरा मुद्रास्फीति की दर बढ़कर 2.57 फीसदी पर पहुंच गयी. यह इसका चार महीने का उच्चस्तर है. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की दर जनवरी में 1.97 फीसदी तथा फरवरी, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 12, 2019 7:50 PM

नयी दिल्ली : खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ने से फरवरी महीने में खुदरा महंगाई ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ चुकी है. फरवरी में खुदरा मुद्रास्फीति की दर बढ़कर 2.57 फीसदी पर पहुंच गयी. यह इसका चार महीने का उच्चस्तर है. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की दर जनवरी में 1.97 फीसदी तथा फरवरी, 2018 में 4.44 फीसदी थी.

इसे भी देखें : फल, सब्जी और ईंधन की कीमतों ने दिसंबर में खुदरा महंगाई को 18 महीने निचले स्तर पर धकेला

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, फरवरी महीने के दौरान खाद्य मुद्रास्फीति शून्य से 0.66 फीसदी नीचे रही. हालांकि, यह जनवरी में शून्य से 2.24 फीसदी नीचे के मुकाबले मजबूत हुई है. भारतीय रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों पर फैसला करते समय खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर गौर करता है.

Next Article

Exit mobile version