सरकार के दावों की हवा निकली, विकास दर में गिरावट पर बोले चिदंबरम

नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में विकास दर में गिरावट आने को लेकर शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधा. कहा कि इससे सरकार के दावों की हवा निकल गयी है. पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘वित्त वर्ष 2018-19 की तिमाही विकास दर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 1, 2019 11:02 AM

नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में विकास दर में गिरावट आने को लेकर शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधा. कहा कि इससे सरकार के दावों की हवा निकल गयी है.

पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘वित्त वर्ष 2018-19 की तिमाही विकास दर ने सरकार के दावों की हवा निकाल दी है. पहली तिमाही में 8 फीसदी, दूसरी तिमाही में सात फीसदी और तीसरी तिमाही में 6.6 फीसदी.’

इसे भी पढ़ें : अमेरिका को आशंका : भारत-पाकिस्तान के बीच छिड़ सकता है युद्ध

उन्होंने कहा कि अगर चौथी तिमाही में विकास दर और गिरती है, तो इससे यह सरकार पूरी तरह बेनकाब हो जायेगी. गौरतलब है कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विकास दर गिरकर 6.6 फीसदी रही.

यह पांच तिमाहियों का निचला स्तर है. पहली तिमाही में विकास दर 8.2 फीसदी, जबकि दूसरी तिमाही में विकास दर 7.1 फीसदी रही.

Next Article

Exit mobile version