तीसरी तिमाही में 1,291 करोड़ रुपये पर पहुंच गया कोटक महिंद्रा बैंक का नेट प्रोफिट

नयी दिल्ली : निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त हुई तीसरी तिमाही में 23 फीसदी बढ़कर 1,291 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इसका कारण ब्याज से होने वाली शुद्ध आय का बढ़ना है. बैंक ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि पिछले […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 21, 2019 5:32 PM

नयी दिल्ली : निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त हुई तीसरी तिमाही में 23 फीसदी बढ़कर 1,291 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इसका कारण ब्याज से होने वाली शुद्ध आय का बढ़ना है. बैंक ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 1,053 रुपये रहा था. तीसरी तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय 6,049.02 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,214.21 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी.

इसे भी पढ़ें : कोटक महिंद्रा बैंक का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 12 फीसदी बढ़ा

बैंक ने कहा कि ब्याज से होने वाली शुद्ध आय तीसरी तिमाही के दौरान 2,394 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,939 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी. इस दौरान शुद्ध ब्याज से होने वाली आमदनी 4.33 प्रतिशत रही. इस दौरान एकीकृत आधार पर शुद्ध मुनाफा 13.5 फीसदी बढ़कर 1,844 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एकीकृत आमदनी भी इस दौरान बढ़कर 11,347 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी.

बैंक ने कहा कि दिसंबर में समाप्त हुई तीसरी तिमाही के दौरान उसकी सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) 2.31 फीसदी से गिरकर 2.07 फीसदी पर आ गयी. बैंक का शुद्ध एनपीए भी 1.09 फीसदी से कम होकर 0.71 फीसदी पर आ गया.

Next Article

Exit mobile version