Tata Group के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने किया ऐलान, गुजरात में लिथियम ऑयन बैटरी निर्माण में करेंगे निवेश

गांधीनगर : टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने शुक्रवार को कहा कि समूह की गुजरात में लिथियम ऑयन बैटरी के विनिर्माण के लिए निवेश की योजना है. चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा केमिकल्स और टाटा मोटर्स जैसी हमारे समूह की कई कंपनियों की यहां उल्लेखनीय मौजूदगी है. हम राज्य में निवेश जारी रखना चाहते […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 18, 2019 6:49 PM

गांधीनगर : टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने शुक्रवार को कहा कि समूह की गुजरात में लिथियम ऑयन बैटरी के विनिर्माण के लिए निवेश की योजना है. चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा केमिकल्स और टाटा मोटर्स जैसी हमारे समूह की कई कंपनियों की यहां उल्लेखनीय मौजूदगी है. हम राज्य में निवेश जारी रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हम केवल बिजली से चलने वाले वाहनों के लिए निवेश नहीं करना चाहते, बल्कि लिथियम ऑयन बैटरी परियोजनाओं के लिए भी निवेश करना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें : टाटा स्टील खरीदेगी गुजरात का एस्सार स्टील प्लांट!

चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा केमिकल्स की क्षमता बढ़ाने के लिए वे राज्य सरकार से बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गुजरात टाटा समूह के लिए बहुत महत्वपूर्ण राज्य है. चंद्रशेखरन ने कहा कि पिछले साल कंपनी को राज्य से 18,000 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था. चंद्रशेखरन ने कहा कि नमक से लेकर सॉफ्टवेयर बनाने वाली 100 अरब डॉलर की कंपनी प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के साथ अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में भी निवेश करेगी. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि समूह इन प्रस्तावित परियोजनाओं में कितना निवेश करेगी.

चंद्रशेखरन ने नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार की आेर से पिछले पांच साल में उठाये गये ‘परिवर्तनकारी’ कदमों की सराहना की. उन्होंने कहा कि अद्भुत प्रगति हुई है. प्रधानमंत्री की पहलों की बदौलत पिछले पांच साल में कई चीजें हुई हैं और अगले कुछ दशक तक भारत को आगे बढ़ाने वाले मंच की नींव पड़ चुकी है.

Next Article

Exit mobile version