नये साल में पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दाम से जेब पर असर

नयी दिल्ली : नये साल में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम लोगों की जेब पर अब असर डालने लगे हैं. सोमवार को लगातार पांचवें दिन ईंधन की दरों में सिलसिला जारी रहा. सोमवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 38 पैसे बढ़कर 70.13 रुपये और डीजल 49 पैसे बढ़कर 64.18 रुपये लीटर हुआ. वहीं, मुंबई […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 14, 2019 10:08 AM

नयी दिल्ली : नये साल में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम लोगों की जेब पर अब असर डालने लगे हैं. सोमवार को लगातार पांचवें दिन ईंधन की दरों में सिलसिला जारी रहा. सोमवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 38 पैसे बढ़कर 70.13 रुपये और डीजल 49 पैसे बढ़कर 64.18 रुपये लीटर हुआ. वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 38 पैसे बढ़कर 75.77 रुपये और डीजल 52 पैसे बढ़कर 67.18 रुपये लीटर आज दर्ज की गयी.

इससे पहले कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में रविवार को डीजल के दाम में क्रमश: 59 पैसे, 62 पैसे और 63 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ोतरी हुई. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में बीते कारोबारी हफ्ते के आखिरी सत्र में क्रूड ऑयल में जारी तेजी थम गयी. इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज (आइसीइ) पर ब्रेंट क्रूड का मार्च अनुबंध 1.83 फीसदी की कमजोरी के साथ 60.55 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जबकि वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआइ) न्यूयॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नाइमैक्स) पर 1.69 फीसदी की गिरावट के साथ 51.70 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ.

बीते हफ्ते ब्रेंट क्रूड 62 डॉलर से ऊपर और डब्ल्यूटीआइ का भाव 53 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चला गया था.

क्या कहते हैं जानकार
पेट्रोल डीजल के मामलों के जानकारों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम में उतार-चढ़ाव का असर भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर तकरीबन 10 दिन बाद देखने को मिलता है.

Next Article

Exit mobile version