शुरुआती कारोबार में डाॅलर के मुकाबले छह पैसे चढ़ा रुपया

मुंबई : बैंकों और निर्यातकों की डाॅलर बिकवाली से अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज शुरुआती कारोबार में रुपया छह पैसे बढ़ कर 63.45 रुपये प्रति डाॅलर पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा डीलरों के मुताबिक विदेशी कोष प्रवाह जारी रहने और दुनिया की अन्य मुद्राओं के समक्ष डाॅलर के कमजोर पड़ने से रुपये […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 9, 2018 12:13 PM

मुंबई : बैंकों और निर्यातकों की डाॅलर बिकवाली से अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज शुरुआती कारोबार में रुपया छह पैसे बढ़ कर 63.45 रुपये प्रति डाॅलर पर पहुंच गया.

विदेशी मुद्रा डीलरों के मुताबिक विदेशी कोष प्रवाह जारी रहने और दुनिया की अन्य मुद्राओं के समक्ष डाॅलर के कमजोर पड़ने से रुपये को समर्थन मिला.

रुपया कल तीन साल के उच्चस्तर से गिरकर 14 पैसे की गिरावट के साथ 63.51 रुपये प्रति डाॅलर पर बंद हुआ था. बहरहाल, आज इसमें मजबूती का रुख रहा. इस बीच बीएसई सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 134.73 अंक की बढ़त के साथ 34,487.52 अंक पर पहुंच गया.

Next Article

Exit mobile version