RBI ने बिटकॉइन खरीदनेवालों के लिए जारी की चेतावनी

बिटकॉइन के नयी ऊंचाई पर पहुंचने से इसको लेकर निवेशकों का आकर्षण बढ़ रहा है. इसी के मद्देनजर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने जनता कोवर्चुअल करेंसी के जोखिमों के प्रति चेताया है. केंद्रीय बैंक ने इस बारे में पूर्व में जारी चेतावनी का उल्लेख करते हुए कहा कि कई वीसी के मूल्यांकन में तेजी और […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 6, 2017 10:59 AM

बिटकॉइन के नयी ऊंचाई पर पहुंचने से इसको लेकर निवेशकों का आकर्षण बढ़ रहा है. इसी के मद्देनजर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने जनता कोवर्चुअल करेंसी के जोखिमों के प्रति चेताया है.

केंद्रीय बैंक ने इस बारे में पूर्व में जारी चेतावनी का उल्लेख करते हुए कहा कि कई वीसी के मूल्यांकन में तेजी और इनिशियल कॉइन पेशकशों (आईसीओ) में तेज वृद्धि के मद्देनजर हम अपनी चिंता को फिर दोहराते हैं.

यहां उल्लेखनीय है कि एक बिटकॉइन का दाम पिछले सप्ताह 11,000 डॉलर के ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है, जिसने सबको हैरान कर दिया था. बिटकॉइन का किसी मौद्रिक प्राधिकरण द्वारा नियमन नहीं होता है.

यह भी पढ़ें :

VIDEO : परवान चढ़ कर Bitcoin कहीं Tulip की तरह गिर न जाये…!

जानिये बिटकॉइन के बारे में सबुकछ, कैसे खरीदें- कितना है खतरा

Next Article

Exit mobile version