अच्छे ग्लोबल संकेतों के कारण सेंसेक्स और निफ्टी की शानदार शुुरुआत

मुंबई : गुरुवार को अच्छे ग्लोबल संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार ने शानदार शुरुआत की. सुबह साढ़ नौ बजे के आसपास सेंसेक्स 130 अंक चढ़ कर 31793 अंक पर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी 37 अंक चढ़ कर 9935 अंक पर कारोबार कर रहा है. आज सुबह ज्यादातर एशियाई बाजार ने हरे निशान […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 7, 2017 9:37 AM

मुंबई : गुरुवार को अच्छे ग्लोबल संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार ने शानदार शुरुआत की. सुबह साढ़ नौ बजे के आसपास सेंसेक्स 130 अंक चढ़ कर 31793 अंक पर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी 37 अंक चढ़ कर 9935 अंक पर कारोबार कर रहा है. आज सुबह ज्यादातर एशियाई बाजार ने हरे निशान के साथ शुरुआत की, जिसका सपोर्ट भारतीय बाजारों को मिला.

जापान, चीन, ताइवान के बाजार आज बढ़त पर थे. निफ्टी पर आज आयशयर मोटर्स, अदानी पोर्ट, कोल इंडिया, मारुति जैसी दिग्गज कंपनियां टॉप गेनर बनीं, वहीं अरविंदो फार्मा, टाटा मोटर्स डीवीआर, बीपीसीएल, एचडीएफसी, सिप्ला जैसी कंपनियां टॉप लूजर बनीं हैं. डुकाती व आयशर मोटर्स में हुए समझौते का लाभ आयशर मोटर्स को आज बाजार में मिलता दिख रहा है.

Next Article

Exit mobile version