जोर का झटका धीरे से…अब हर महीने चार रुपये महंगा होगा सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर

नयी दिल्लीः देश की गरीबी रेखा से नीचे बसर करने वाले बीपीएल परिवार की महिलाआें को उज्ज्वला योजना के तहत अब तक रसोर्इ गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने में विफल रही सरकार अब सब्सिडी वाले गैस सिलेंडरों पर हर महीने चार रुपये दाम बढ़ाने के आदेश दे दिये हैं. यह जानकारी सोमवार को पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 1, 2017 12:22 PM

नयी दिल्लीः देश की गरीबी रेखा से नीचे बसर करने वाले बीपीएल परिवार की महिलाआें को उज्ज्वला योजना के तहत अब तक रसोर्इ गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने में विफल रही सरकार अब सब्सिडी वाले गैस सिलेंडरों पर हर महीने चार रुपये दाम बढ़ाने के आदेश दे दिये हैं. यह जानकारी सोमवार को पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लोकसभा में दी.

इस खबर को भी पढ़ेंः बिना सब्सिडी के गैस सिलेंडर का दाम 86 रुपये बढ़ा

लोकसभा में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की आेर से दी गयी जानकारी अनुसार, अगले साल मार्च तक हर महीने सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 4 रुपये बढ़ती रहेगी. सरकार इस बारे में तेल एवं कंपनियों को आदेश दे दिये हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ऐसा कर मार्च 2018 तक गैस सब्सिडी खत्म करना चाहती है. इससे पहले सरकार की आेर से सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर पर हर महीने 2 रुपये कीमत बढ़ाने का आदेश जारी किया गया था.

गौरतलब है कि इस समय सरकार की आेर से प्रत्येक कनेक्शन पर उपभोक्ताआें को सालभर में 12 सिलेंडर पर सब्सिडी प्रदान की जाती है. इसके बाद अगर कोर्इ उपभोक्ता 12 सिलेंडर के अलावा कोर्इ आैर सिलेंडर लेता है, तो उसे बाजार भाव के अनुसार पैसे का भुगतान करना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version