अब रेल में प्रथम श्रेणी एसी का सफर होगा महंगा, जानें क्यों

नयी दिल्ली : जीएसटी के कार्यान्वयन के बाद एक जुलाई से रेल में एसी व प्रथम श्रेणी में यात्रा करना महंगा हो जायेगा. टिकट शुल्क पर सेवा कर 4.5 प्रतिशत से बढ़कर 5.0 प्रतिशत हो जायेगा. रेल मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार यह सेवा कर रेल में केवल एसी व प्रथम श्रेणी में यात्रा करने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 22, 2017 9:14 AM

नयी दिल्ली : जीएसटी के कार्यान्वयन के बाद एक जुलाई से रेल में एसी व प्रथम श्रेणी में यात्रा करना महंगा हो जायेगा. टिकट शुल्क पर सेवा कर 4.5 प्रतिशत से बढ़कर 5.0 प्रतिशत हो जायेगा. रेल मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार यह सेवा कर रेल में केवल एसी व प्रथम श्रेणी में यात्रा करने पर लगता है.

27 जून से जीएसटी रजिस्ट्रेशन का सर्टिफिकेट डाउनलोड होगा

इस लिहाज से अगर किसी टिकट की लागत इस समय 2000 रुपये है तो अगले महीने से वह 2010 रुपये की पड़ेगी. इस बीच रेलवे ने जीएसटी के कार्यान्वयन की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए हर राज्य में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है जो कि सुनिश्चित करेगा कि नयी कर प्रणाली को सुगम तरीके से कार्यान्वित किया जा सके.

अमिताभ बच्चन होंगे जीएसटी के ब्रांड अंबेसडर, आजादी की उद्घोषणा की तरह ही होगी जीएसटी की शुरुआत

Next Article

Exit mobile version