#Budget2019: महंगा होगा पेट्रोल-डीजल, इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा

नयी दिल्ली : पेट्रोल-डीजलपर एक्साइज ड्यूटी मोदी सरकार ने बढा दी है. इस बात की की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में की. उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा कि पेट्रोल और डीजल पर एक रुपया का अतिरिक्त कर लगेगा. वहीं, दूसरी ओर वित्त मंत्री ने घोषणा की कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों का इस्तेमाल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 5, 2019 1:17 PM

नयी दिल्ली : पेट्रोल-डीजलपर एक्साइज ड्यूटी मोदी सरकार ने बढा दी है. इस बात की की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में की. उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा कि पेट्रोल और डीजल पर एक रुपया का अतिरिक्त कर लगेगा.

वहीं, दूसरी ओर वित्त मंत्री ने घोषणा की कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों का इस्तेमाल बढ़ाने पर सरकार का जोर है. इलेक्ट्रिक बैट्री चार्ज के लिए सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर बना रही है और इस ओर बड़े काम किये जा रहे हैं. इलेक्ट्रिक बैटरी चार्ज स्टेशन बनाये जा रहे हैं.

वित्त मंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर टैक्स 12 प्रतिशत से घटकर 5 फीसदी होगा. ब्याज पर भी राहत इसमें दी जाएगी.

Next Article

Exit mobile version