फर्जी डॉक्टर बन रचायी दूसरी शादी, पहली पत्नी ने…

आरोपी को पटना पुलिस ने असरगंज थाना पुलिस के सहयोग से सजुआ गांव से शशि रंजन को बुधवार की देर शाम गिरफ्तार किया

By Radheshyam Kushwaha | March 20, 2020 6:53 AM

भागलपुर. बिहार के भागलपुर जिले में फर्जी डॉक्टर बनकर दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है. आरोपी को पटना पुलिस ने असरगंज थाना पुलिस के सहयोग से सजुआ गांव से शशि रंजन को बुधवार की देर शाम गिरफ्तार किया. कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पटना पुलिस उसे अपने साथ ले गयी. गुरुवार को इस गिरफ्तारी की चर्चा पूरे प्रखंड में होती रही. पटना कंकड़बाग थाना के एसआई विक्रम झा ने बताया कि गिरफ्तार शशि रंजन के खिलाफ उसकी पहली पत्नी ने थाने में दहेज के लिए प्रताड़ित करने एवं दूसरी शादी करने का मामला दर्ज कराया है. असरगंज थाना पहुंची कंकड़बाग निवासी सुरेश प्रसाद गुप्ता की पुत्री प्रीति कुमारी ने बताया कि खगड़िया जिले अंतर्गत वैसा गांव सहायक थाना मड़ेया पर्वता निवासी योगेंद्र दास के पुत्र शशि रंजन से 2010 में प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद से ही सास-ससुर, ननद एवं देवर द्वारा गाली-गलौज एवं दहेज की मांग की जाने लगी.

पति को लेकर अशोक नगर रोड कंकड़बाग पटना में किराये के मकान में रहने लगी. वर्ष 2012 में एक संतान का जन्म हुआ. इसका नाम समर प्रताप है. शादी के पूर्व मेरे पति अपने आपको एमबीबीएस डॉक्टर बताते थे. बाद में पता चला कि यह डॉक्टर नहीं है. कुछ समय बाद पति ने भी दहेज के रूप एक लाख रुपया मायके से लाने का दबाव बनाने लगा. मांग पूरा नहीं करने पर दूसरी शादी करने की धमकी देता था. इधर मुझे पता चला कि उन्होंने मुंगेर जिले के असरगंज थाना के सजुआ गांव निवासी अशोक दास की पुत्री पूजा कुमारी से दूसरी शादी कर लिया है. मुझे छोड़कर पति-पत्नी के रूप में सजुआ गांव में वह रह रहा है. फोन करने पर मोबाइल पर वह मुझे गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देता था. इधर आरोपित के गिरफ्तारी पर दूसरी पत्नी के परिजन ने बताया कि हमारे रिश्तेदार ने डॉक्टर कह कर शादी कराई है.

विवाहिता प्रेमी संग फरार

बिहार के भागलपुर बौंसी थाना क्षेत्र के बाबूडीह गांव से 18 वर्षीय शादीशुदा महिला फरार हो गयी है. इस मामले में महिला की मां ने बौंसी थाना में आवेदन देकर अपनी बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी है. आवेदन में बताया गया है कि उसकी पुत्री की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी. उसकी पुत्री का प्रेम प्रसंग गांव के ही रघुवर मंडल के पुत्र अंकित उर्फ कुंदन कुमार से चल रहा था. शादी के पहले इसकी जानकारी महिला के घरवालों को नहीं थी. बताया जाता है कि 15 मार्च को घर में बिना जानकारी दिए हुए वह निकल गयी, जो शाम तक नहीं आयी. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version