#Budget2019: देश के हर नागरिक को साफ पीने का पानी देना मोदी सरकार की प्राथमिकता

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को अपने बजट भाषण में कहा कि देश के हर नागरिक को स्वच्छ पेय जल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है; सरकार 2024 तक ‘ हर घर जल ‘ के लक्ष्य पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने हर गांव में ठोस कचरा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 5, 2019 1:00 PM

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को अपने बजट भाषण में कहा कि देश के हर नागरिक को स्वच्छ पेय जल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है; सरकार 2024 तक ‘ हर घर जल ‘ के लक्ष्य पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने हर गांव में ठोस कचरा प्रबंधन के लिए स्वच्छ भारत मिशन का विस्तार करने का भी प्रस्ताव किया है.

वित्त मंत्री ने शुक्रवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करते हुए कहा कि सभी शहरों का 95 प्रतिशत हिस्सा खुले में शौच से मुक्त हो गया है और अक्टूबर 2014 के बाद से 9.6 करोड़ शौचालय बनाये गये हैं. सरकार इस साल अक्टूबर तक स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्य को हासिल करने की ओर बढ़ रही है.

सीतारमण ने यह भी कहा कि 10,000 नई कृषक उत्पादक कंपनियों की भी स्थापना की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार तेज शहरीकरण को चुनौती के बजाए अवसर के रूप में देख रही है. वित्त मंत्री ने कहा कि भारत की अंतरिक्ष क्षमता का व्यावसायिक लाभ उठाने के लिए न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) की स्थापना की गई है. यह इसरो के अवसरों का लाभ उठाएगी.

Next Article

Exit mobile version