लोकतंत्र की मजबूती के लिये घरों से निकल कर वोट करें, प्रभात खबर ने निकली मतदाता जागरूकता रैली

Bihar Chunav 2025: वोटिंग के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के लिए प्रभात खबर ने मुज़फ़्फ़रपुर में एक बड़ी रैली निकाली. डीएम सुब्रत कुमार सेन और नगर आयुक्त ने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इससे मतदान प्रतिशत ज़रूर बढ़ेगा. रैली में समाज के हर वर्ग ने उत्साह से हिस्सा लिया.

By Anshuman Parashar | November 2, 2025 9:58 PM

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए प्रभात खबर ने रविवार को एक विशाल मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया. मुजफ़्फरपुर के कंपनीबाग स्थित नगर भवन परिसर से शुरू हुई इस रैली का उद्घाटन ज़िलाधिकारी (DM) सुब्रत कुमार सेन और नगर आयुक्त विक्रम वीरकर ने किया.

अधिकारियों ने की वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने की अपील

दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रभात खबर के इस नागरिक अभियान की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम निश्चित रूप से मतदाताओं में चेतना लाएंगे और ज़िले के मतदान प्रतिशत के ग्राफ को ऊपर उठाएंगे. DM और नगर आयुक्त ने सभी नागरिकों से 6 नवंबर को होने वाले चुनाव के दिन अपने घरों से निकलकर वोट डालने की भावनात्मक अपील की.

रैली में शामिल होने के लिए सुबह साढ़े छह बजे से ही नगर भवन के पास समाज के अलग-अलग वर्गों के लोग जुटने लगे थे. इसमें छात्र, कामकाजी महिलाएँ, गृहणियाँ, सीनियर सिटीजंस, पेंशनर समाज, कलाकार और समाजसेवी सभी शामिल थे.युवाओं के हाथों में कई आकर्षक नारे लिखे पोस्टर थे, जिसने सबका ध्यान खींचा, जैसे: “आपकी उंगली, देश की तकदीर.”, “वोट नहीं तो हक खोया.”

ढोल-ताशे के साथ शहर में गूंजी अपील

यह विशाल रैली नगर भवन से निकलकर सूतापट्टी, टावर चौक और कंपनीबाग होते हुए भारत माता नमन स्थल तक पहुँची. सबसे आगे चल रहा ढोल-ताशा बैंड अपनी बुलंद धुन से लोकतंत्र के उत्सव को मजबूत कर रहा था. जिस भी रास्ते से यह लंबा कारवाँ गुज़रा, लोगों की नजरें ठिठक गईं. सड़क किनारे चाय की दुकानों पर जमा लोग भी इस अपील का हिस्सा बने. सैकड़ों मतदाताओं का यह समूह हाथों में बैनर लिए घरों से निकलकर मतदान करने का संदेश दे रहा था.