Bihar News: बिहार विधानसभा को पहली बार महिला स्पीकर मिलने की उम्मीद, एनडीए में इस नाम पर हो रहा विचार

Bihar News: भाजपा के समक्ष पहली बार किसी महिला को विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी दे कर एक मिसाल कायम करने का अवसर है. जिस प्रकार 16 वीं लोकसभा की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन बनायी गयी थी, उसी प्रकार बिहार में भी प्रयोग किया जा सकता है.

Bihar News: पटना. बिहार विधानसभा का नये अध्यक्ष को लेकर कयासबाजी जारी है. एनडीए के भीतर विधानसभा अध्यक्ष का पद भाजपा को जाना तय माना जा रहा है. इसके लिए कई वरिष्ठ नेताओं के नाम चर्चा में हैं. पार्टी के भीतर महिला विधायकों की संख्या 10 है. भाजपा के समक्ष पहली बार किसी महिला को विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी दे कर एक मिसाल कायम करने का अवसर है. जिस प्रकार 16 वीं लोकसभा की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन बनायी गयी थी, उसी प्रकार बिहार में भी प्रयोग किया जा सकता है. इस संबंध में पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा- मैं भाजपा की कार्यकर्ता हूं. पार्टी का जो भी निर्णय होगा, वह मुझे स्वीकार्य है. हमने अपने लिये कभी कोई पद की मांग नहीं की, किसी पद की लालसा भी नहीं है. स्पीकर पद पर क्या होने वाला है, यह एनडीए का मसला है.

पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने दिया अधिक वोट

इस बार के चुनाव में महिलाओं ने एनडीए के पक्ष में पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने रिकार्ड साढ़े आठ प्रतिशत अधिक वोट किया है. भाजपा के 101 उम्मीदवारों में से दस महिला विधायक जीत कर सदन पहुंची है. इनमें बेतिया से चुनाव जीतकर आने वाली अति पिछड़ी जाति की रेणु देवी पूर्व में उप मुख्यमंत्री भी रह चुकी है. जबकि, परिहार विधानसभा सीट से जीत कर आयी यादव समाज की गायत्री देवी की यह पांचवीं जीत है. वहीं, छपरा से जीत कर आयी छोटी कुमारी और अलीनगर से जीत कर आयी मैथिली ठाकुर पहली बार की विधायक हैं. निशा सिंह, कविता देवी,संगीता देवी का यह दूसरा कार्यकाल है.

एनडीए से जीत कर आयी 26 महिला विधायक

एनडीए से कुल 26 महिला विधायक जीत कर सदन पहुंची है. इनमें भाजपा के दस के अलावा जदयू की टिकट पर 10 महिलायें चुनाव जीतने में कामयाब रहीं. हम की दो, लोजपा आर की तीन और एक रालोमो से जीत कर आयी हैं. वहीं राजद से तीन महिला विधायक जीती हैं. फिलहाल भाजपा में डा प्रेम कुमार का नाम इस पद के लिए सबसे अधिक चर्चा में है. चंद्रवंशी समाज तथा मगध इलाके से आने वाले डा प्रेम कुमार इसके पहले लगातार कई विभागों के मंत्री रह चुके हैं. नयी सरकार में मगध इलाके से ही चंद्रवंशी समाज से डा प्रमोद चंद्रवंशी को भी मंत्री बनाया गया है. पिछले साल राज्यसभा के लिए इसी समाज से डा भीम सिंह को भाजपा ने तरजीह दी और उन्हें राज्यसभा भेजा गया.

दो महिला विधायक बनी मंत्री

भाजपा ने जिन 14 विधायकों को मंत्री पद से नवाजा है, उनमें दो महिलायें भी शामिल हैं. इनों पहली औराई सीट से जीत कर आयीं रमा निषाद पिछड़ा-अति पिछड़ा कल्याण विभाग की मंत्री बनायी गयी हैं. वहीं, दूसरी जमुई से जीत कर आयीं श्रेयसी सिंह को आइटी एवं खेल विभाग सौंपा गया है.

भाजपा की महिला विधायक -वोट-जीत का आंतर

  1. रेणु देवी-91907-22373
  2. गायत्री देवी-82866-17189
  3. देवयंती यादव-120557-25353
  4. निशा सिंह-108565-7752
  5. कविता देवी-123495-22257
  6. मैथिली ठाकुर-84915-11730
  7. रमा निषाद-104085-53206
  8. छोटी कुमारी-86845-7600
  9. संगीता कुमारी-76290-18752
  10. श्रेयसी सिंह- 123868-54408

Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Ashish Jha

डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में बंगाल में कार्यरत. बंगाल की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >