गौड़ाबौराम विधानसभा सीट पर VIP ने लिया यू-टर्न, RJD उम्मीदवार को लेकर मुकेश सहनी ने कार्यकर्ताओं से की खास अपील

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में बड़ी एकजुटता दिखी है. VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने गौड़ाबौराम सीट से अपनी पार्टी के प्रत्याशी संतोष सहनी का नाम वापस ले लिया है. उन्होंने NDA को रोकने और महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए RJD प्रत्याशी मोहम्मद अफजल अली खान को समर्थन देने की घोषणा की. मुकेश सहनी ने इसे व्यक्तिगत जीत से ऊपर सामूहिक हित की लड़ाई बताया.

By Anshuman Parashar | November 4, 2025 8:26 PM

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के महासंग्राम से पहले, महागठबंधन के अंदर चल रहे खींचतान को समाप्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है. विकासशील इंसान पार्टी (VIP)प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र से अपनी पार्टी के प्रत्याशी संतोष सहनी का नाम वापस लेने की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही VIP ने इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रत्याशी मोहम्मद अफजल अली खान को समर्थन देने का ऐलान किया है.

Bihar Chunav 2025:VIP उम्मीदवार ने क्यों लिया अपना नाम वापिस

VIP के इस ‘त्याग’ को बिहार की चुनावी रणनीति के दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जा रहा है. दरभंगा में घोषणा करते हुए मुकेश सहनी ने स्पष्ट किया कि गौड़ाबौराम में RJD और VIP दोनों के उम्मीदवारों के मैदान में होने से सीधे तौर पर NDA को लाभ मिलता. मुकेश सहनी ने जोर देकर कहा कि यह लड़ाई किसी एक विधायक को जिताने की नहीं, बल्कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने की बड़ी लड़ाई है.

Bihar Chunav 2025: मुकेश सहनी ने अपने कार्यकर्ताओं से की खास अपील

मुकेश सहनी ने शुरुआती दौर में RJD प्रत्याशी को समझाने का प्रयास करने की बात कही, लेकिन जब वे नहीं माने, तो अंततः VIP प्रत्याशी संतोष सहनी ने बड़ा दिल दिखाते हुए खुद को लड़ाई से अलग कर लिया.

VIP प्रमुख ने इस मौके पर अपनी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि वे गौड़ाबौराम में पूरी एकजुटता से RJD प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए काम करें. उन्होंने अन्य विधानसभा क्षेत्रों के महागठबंधन प्रत्याशियों से भी ऐसी ही स्थिति में ‘बड़ा दिल’ दिखाने का आह्वान किया, ताकि लालू यादव के सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूती से आगे बढ़ाया जा सके. यह कदम न सिर्फ गौड़ाबौराम की सीट पर महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करने की कोशिश है, बल्कि यह पूरे गठबंधन में एकता और समन्वय का एक मजबूत संदेश भी है.

Bihar Chunav 2025: NDA को टक्कर देने के लिए फ़्रेंडली फ़ाइट खत्म

यह फैसला गौड़ाबौराम सीट पर फ़्रेंडली फ़ाइट की स्थिति को समाप्त करता है और महागठबंधन के भीतर सीट तालमेल को मजबूत करने का संकेत देता है. बिहार चुनाव में NDA को कड़ी टक्कर देने के लिए यह एकजुटता महागठबंधन के लिए निर्णायक साबित हो सकती है.

Also Read: बिहार में वोटिंग से पहले बूथ सेलेक्शन को लेकर विवाद, चुनाव आयोग पर इस पार्टी ने लगाया गंभीर आरोप