‘3 करोड़ में बेचा गया टिकट’, भाजपा में शामिल होते ही VIP के इस नेता ने RJD पर लगाया आरोप

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में तारापुर सीट ने सियासी हलचल बढ़ा दी है. VIP के पूर्व जिलाध्यक्ष सकलदेव बिंद ने पार्टी छोड़कर BJP का समर्थन किया और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ मंच साझा किया, साथ ही RJD पर टिकट तीन करोड़ में बिकने का आरोप लगाया.

By Anshuman Parashar | October 20, 2025 6:11 PM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में तारापुर सीट ने इन दिनों बिहार की राजनीति में अपना ध्यान खींचा है. यहां सियासी समीकरणों में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है, जिसने न सिर्फ विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को झटका दिया है, बल्कि महागठबंधन की रणनीति पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. VIP के पूर्व जिलाध्यक्ष और निर्दलीय उम्मीदवार सकलदेव बिंद ने अचानक अपनी पार्टी छोड़ दी और भाजपा प्रत्याशी तथा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को खुलकर समर्थन देने की घोषणा कर दी.

सकलदेव बिंद ने VIP क्यों छोड़ा?

सकलदेव बिंद का यह कदम एक साधारण दलबदल नहीं, बल्कि अति पिछड़ा वर्ग की राजनीति से जुड़ा एक बड़ा घटनाक्रम है. एक सार्वजनिक मंच पर अपने सैकड़ों समर्थकों के बीच उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान उन्होंने अपनी पुरानी पार्टी के नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने इस मुद्दे को सीधे तौर पर वर्ग के अपमान से जोड़ा और अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि, ‘आज मैं रो रहा हूं’.

तेजस्वी यादव पर 3 करोड़ में ‘टिकट बेचने’ का आरोप

VIP से अलग होने के बाद सकलदेव बिंद ने सीधे तौर पर RJD नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोला. उन्होंने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए दावा किया कि तारापुर सीट का टिकट तीन करोड़ रुपये में बेचा गया है. उन्होंने तल्ख़ लहजे में कहा कि तेजस्वी यादव की मंशा कभी नहीं रही कि अति पिछड़ा वर्ग का कोई बेटा राजनीति में आगे बढ़े.

सकलदेव बिंद ने स्पष्ट किया कि अब वह VIP की राजनीति से नाता तोड़ चुके हैं और राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ जुड़कर BJP का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने मंच से ऐलान किया कि वह आज ही अपना नामांकन पत्र वापस लेंगे और सम्राट चौधरी की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे.

डिप्टी CM ने सकलदेव बिंद को दिया आश्वासन

इस राजनीतिक ‘झटका’ को भुनाने के लिए मंच पर मौजूद डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने सकलदेव बिंद को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी. उन्होंने सकलदेव बिंद को तारापुर चुनाव की पूरी कमान थमाई और महागठबंधन पर सीधा वार किया.

सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि सम्राट चौधरी ने सकलदेव बिंद को यह भरोसा दिया कि अगर वह इस बार विधानसभा नहीं पहुँच पाए, तो उन्हें किसी न किसी सदन में अवश्य भेजा जाएगा. BJP के इस आश्वासन ने साफ कर दिया है कि वह सकलदेव बिंद के माध्यम से अति पिछड़ा वोट बैंक में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है, जिससे तारापुर का चुनावी संघर्ष और भी रोमांचक हो गया है.

Also Read: कौन हैं कुमार गौरव? जिसने बांटा था कांग्रेस का टिकट, एक क्लिक में जानें सबकुछ