Bihar Election 2025 : जीतने के बाद नहीं निकाल सकेंगे विजय जुलूस, नहीं मानी बात तो फसंगे माननीय

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की काउंटिंग की तैयारियां तेज हो गई हैं. सिवान जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने निष्पक्ष काउंटिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. काउंटिंग के बाद विजय जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा और शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. SP मनोज तिवारी ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों और हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी.

By Anshuman Parashar | November 12, 2025 7:40 PM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की काउंटिंग की तैयारियां तेज हो गई हैं. सिवान के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत काउंटिंग की प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से पूरा कराया जाएगा.

जीत के बाद विजय जुलूस पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति

DM ने स्पष्ट किया है कि काउंटिंग समाप्त होने के बाद किसी भी निर्वाचित कैंडिडेट द्वारा जीत का जुलूस निकालने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. सभी उम्मीदवारों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा. DM ने कहा कि नियमों के किसी भी प्रकार के उल्लंघन पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई जाएगी और संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी.

शांति बनाए रखने की जिम्मेदारी पब्लिक की भी

DM डॉ. आदित्य प्रकाश ने कहा कि काउंटिंग के दिन न सिर्फ प्रशासन की बल्कि आमजन की भी यह जिम्मेदारी बनती है कि वे जिले में शांति व सौहार्द का वातावरण बनाए रखें. उन्होंने लोगों से किसी भी प्रकार का उपद्रव या समाज विरोधी कार्य न करने की अपील की ताकि प्रशासन को कठोर कदम न उठाना पड़े. किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल पुलिस या प्रशासन को देने को कहा गया है.

सुरक्षा व्यवस्था होगी सख्त

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने सुरक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि काउंटिंग सेंटर (DAV कॉलेज और DAV उच्च विद्यालय सह राजकीय इंटर कॉलेज) पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. काउंटिंग शुरू होने से लेकर समाप्ति तक मतगणना केंद्र परिसर और शहर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी.

अफवाह करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

SP ने वार्निंग देते हुआ कहा कि इस दौरान किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना अथवा अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा और उन पर कार्रवाई होगी. मतगणना के दौरान दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी सहित जवानों की तैनाती जगह-जगह रहेगी. इसके अलावा, पुलिस टीम लगातार पेट्रोलिंग करेगी ताकि शांति का माहौल बना रहे और जीत के जश्न की आड़ में हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके.

Also Read: 3 लाख रसगुल्ले, रहने और खाने-सोने की व्यवस्था, रिजल्ट से पहले बाहुबली अनंत सिंह के घर जश्न की तैयारी