NDA की जीत को उपेन्द्र कुशवाहा ने बताया जनता का जनादेश, पप्पू ने साधा भाजपा पर निशाना

उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर बिहार की सियासत तेज हो गई है. उपेन्द्र कुशवाहा ने इसे NDA पर जनता का भरोसा बताया और विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत का दावा किया. वहीं, पप्पू यादव ने भाजपा पर क्रॉस वोटिंग कराने और दबाव की राजनीति का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि संविधान की असली रक्षा राहुल गांधी और INDIA गठबंधन ही कर सकते हैं.

By Nishant Kumar | September 10, 2025 8:28 PM

उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने के बाद सियासत बिहार से लेकर दिल्ली तक गरमा गई है. एक ओर राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा ने NDA की जीत को जनता का भरोसा बताया, वहीं दूसरी ओर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने क्रॉस वोटिंग को लेकर भाजपा और NDA पर गंभीर आरोप लगाए.

उपेन्द्र कुशवाहा ने क्या कहा ? 

पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार को अपेक्षा से अधिक वोट मिले हैं, जो साफ संकेत है कि देश की जनता और जनप्रतिनिधि NDA के साथ खड़े हैं. उन्होंने दावा किया कि यही रुझान आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा. कुशवाहा ने कहा, “बिहार चुनाव में NDA अंदाजे से कहीं ज्यादा वोटों से जीत दर्ज करेगा और सरकार बनाएगा. जनता NDA के पक्ष में है और आगे भी रहेगी. हमारी सरकार अपना काम पूरी ईमानदारी से कर रही है. सीटों के बंटवारे पर भी NDA समय से फैसला कर लेगा.”

पप्पू यादव ने क्या कहा ? 

वहीं, दिल्ली में पप्पू यादव ने उपराष्ट्रपति चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और NDA क्रॉस वोटिंग कराने में माहिर हैं और वे विभिन्न दलों के नेताओं को जांच एजेंसियों जैसे ED और CBI के डर से प्रभावित करते हैं. पप्पू यादव ने कहा, “जिस तरह बीजद (BJD) ने वोट नहीं दिया, ये भाजपा का दूसरा धड़ा है. पहले धड़े ने NDA को वोट दिया लेकिन दूसरे धड़े ने दूरी बना ली. जिन्होंने INDIA गठबंधन के साथ रहकर भी दगा किया, उन्हें अपनी आत्मा से पूछना चाहिए कि क्या उन्होंने लोकतंत्र और संविधान के साथ न्याय किया है.”

Also read: नेपाल की अस्थिरता पर सम्राट चौधरी का हमला, कांग्रेस को ठहराया दोषी

INDIA गठबंधन ही कर सकता है संविधान की रक्षा 

पप्पू यादव ने आगे कहा कि देश के लोकतंत्र और संविधान की असली रक्षा राहुल गांधी और INDIA गठबंधन ही कर सकता है. उन्होंने अपील की कि जनता को इस सच्चाई को समझना होगा और भाजपा की “डर और दबाव की राजनीति” को जवाब देना होगा.