Bihar Election 2025 : बक्सर में एक साथ तीन पीढ़ियों ने किया मतदान, गजब का रहा उत्साह

Bihar Election 2025 : वोटिंग के दिन जहां लोग आराम से सोकर उठते हैं और वोट देने में आनाकानी करते हैं. वहीं, बक्सर के एक परिवार तीन पीढ़ियों ने एक साथ सुबह-सुबह वोट करके लोगों के लिए मिसाल पेश किया है.

By Prashant Tiwari | November 6, 2025 3:02 PM

Bihar Election 2025 : बक्सर शहरी क्षेत्र (बक्सर विधान सभा)के मध्य विद्यालय, जासो मतदान केंद्र पर लोकतंत्र का अनोखा नजारा देखने को मिला, जहां एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों ने साथ मिलकर मतदान किया. वरिष्ठ नागरिक लक्ष्मण प्रसाद वर्मा (70) और उनकी पत्नी कमला देवी (70) अपने पुत्र रंजीत कुमार, शशि भूषण वर्मा तथा पोते श्रीकांत वर्मा के साथ सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे. रंजीत कुमार और शशि भूषण वर्मा ने बताया कि उनके परिवार ने मतदान कर अपनी जिम्मेदारी निभाई.

बिहार के विकास के लिए डाला वोट : शशि भूषण वर्मा

वोट डालने के बाद रंजीत कुमार और शशि भूषण वर्मा ने कहा कि बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की उपलब्धता, अपने राज्य में ही सम्मानजनक रोजगार और सकारात्मक बदलाव के लिए उन लोगों ने वोट किया. उम्मीद है बिहार का क्रमांक मानव सूचकांक(ह्यूमन इंडेक्स) में निम्नतम से उच्चतम की ओर जाएगा. 

आज इन जिलों में हो रही वोटिंग

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की जिन 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर जिले शामिल हैं. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिहार सरकार के 16 मंत्री भी मैदान में

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार के कई दिग्गज नेताओं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा समेत 16 मंत्रियों की सीटों पर भी वोटिंग हो रही है. इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, विधायक तेज प्रताप यादव, लोक गायिका मैथिली ठाकुर, भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव की सीट पर भी आज वोटिंग हो रही है. 

इसे भी पढ़ें : Bihar Election 2025 : बिहार की जिन 121 सीटों पर हो रही वोटिंग 2020 में किसका था कब्जा, जानें पूरा हाल