तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B-टीम, बोले- जीवित को मृत और मृत को जीवित बता दिया

Tejashwi Yadav on Election Commission: बिहार में SIR को लेकर तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर भाजपा की बी-टीम की तरह काम करने का आरोप लगाया. उन्होंने नेताओं के दो-दो वोटर आईडी और बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का दावा किया. मृतकों को जीवित और जीवितों को मृत दिखाने का आरोप लगाते हुए, उन्होंने गड़बड़ियों की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.

By Nishant Kumar | August 14, 2025 8:16 PM

Tejashwi Yadav on Voter List SIR: बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) लेकर पटना से दिल्ली तक की राजनीति में घमासान मचा है. इस बीच, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव आयोग भाजपा की बी टीम की तरह काम कर रही है. 

तेजस्वी यादव ने क्या कहा ? 

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “एनडीए के जितने भी बड़े-बड़े नेता हैं, चाहे सांसद हों, विधायक हों, मेयर हों या उप मुख्यमंत्री हों, सबके दो-दो इपिक नंबर मिल रहे हैं. ये सभी अलग-अलग लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों में इपिक कार्ड बना रखे हैं. समझा जा सकता है कि SIR में कितना बड़ा फर्जीवाड़ा बिहार में हो रहा है.”

जीवित को मृत और मृत को जीवित बता दिया: तेजस्वी

उन्होंने आगे कहा कि जब ‘माननीय’ लोगों की यह स्थिति है तो ऐसे कितने उदाहरण होंगे जिनके नाम काटे गए. जीवित को मृत और मृत को जीवित बता दिया गया. यही कारण है कि चुनाव आयोग पूरे डाटा को छिपाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय में मामला है, उम्मीद है कि हम लोगों को न्याय मिलेगा.

BJP की मिलीभगत से हो रहा है ये काम: तेजस्वी यादव 

राजद नेता तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि भाजपा की मिलीभगत से यह काम किया जा रहा है. इससे पहले बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जदयू के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले विधान पार्षद (एमएलसी) दिनेश सिंह और उनकी पत्नी, वैशाली से सांसद वीणा देवी के पास भी दो अलग-अलग वोट और एपिक आईडी का आरोप लगाया था. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यह चुनाव आयोग द्वारा NDA को फायदा पहुंचाने के लिए की गई चुनावी धांधली नहीं है?

Also read: SIR पर सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश को तेजस्वी यादव ने बताया लोकतंत्र की जीत

चुनाव आयोग से की ये मांग 

नेता प्रतिपक्ष ने चुनाव आयोग से मांग की कि वह SIR में की जा रही गड़बड़ियों और गलतियों को स्वीकार करे. इसके साथ ही उन्होंने आयोग से मांग की है कि वह दिनेश सिंह के खिलाफ दोनों स्थानों से अलग-अलग नोटिस जारी करे. इसके बाद मुजफ्फरपुर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने जदयू के विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह और लोजपा (रामविलास) की सांसद वीणा देवी को नोटिस भेजा है. नोटिस में 16 अगस्त तक जवाब देने का निर्देश दिया गया है.