Video: चुनावी माहौल के बीच तेज प्रताप का अनोखा स्टाइल वायरल, रोड किनारे खुद बनाई जलेबी और स्वाद भी चखा
Tej Pratap Yadav: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव का फिर अनोखा अंदाज दिखा. दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें देखा गया, तेज प्रताप यादव रोड किनारे खुद जलेबी बना रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने जलेबी का स्वाद भी चखा. चुनावी माहौल के बीच तेज प्रताप का यह स्टाइल लोगों को अट्रैक्ट कर रहा.
Tej Pratap Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मची हलचल के बीच तेज प्रताप यादव का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, यह वीडियो गयाजी जिले के वजीरगंज का है. जहां तेज प्रताप पहुंचे थे. यहां तरवां बाजार से गुजरने के दौरान उन्होंने रोड किनारे एक जलेबी की दुकान पर अचानक अपनी गाड़ी रुकवाई.
तेज प्रताप ने जलेबी बनाई और खुद भी चखा स्वाद
तेज प्रताप यादव से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें देखा गया कि वे खुद ही जलेबी बना रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने जलेबी का स्वाद चखा और दुकान के मालिक को पैसे भी दिये. इस दौरान देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जुट गई. कई लोगों ने तेज प्रताप यादव के साथ सेल्फी ली और उनके नाम के नारे भी लगाये.
वजीरगंज में प्रेम कुमार के लिये मांगा समर्थन
मालूम हो वजीरगंज में तेज प्रताप यादव ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा, पिछले सालों में विकास कार्य के नाम पर अन्य पार्टी के नेताओं की तरफ से सिर्फ झूठ बोला गया है. यहां की मूलभूत सुविधाओं जैसे शिक्षा, सड़क और स्वास्थ्य व्यवस्था में भारी कमी है. यहां के किसी भी बहरूपिया के चक्कर में नहीं पड़ना है. प्रेम कुमार जी के समर्थन में जनशक्ति जनता दल के ब्लैक बोर्ड चुनाव चिन्ह पर भारी मतों से आशीर्वाद देकर जितवाने का काम करना है.
