Bihar: राहुल गांधी के लिए तेज प्रताप ने कही बड़ी बात, इशारों में समझ पर उठाया सवाल!

Bihar: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी के फैसलों पर सवाल उठाया है. गुरुवार को उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें (राहुल गांधी) को लगता है कि उनके घूमने से सब ठीक हो जाएगा तो ठीक है.

By Prashant Tiwari | October 2, 2025 4:24 PM

Bihar: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी के फैसलों पर इशारों ही इशारों में सवाल उठाया है. गुरवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को लगता है कि उनके घूमने से लोगों की समस्या हल हो सकती है. इसलिए वह विदेश घूमते रहते हैं. अगर उन्हें ऐसा लगता है तो ठीक ही है. बता दें कि तेज प्रताप का बयान उस वक्त सामने आया है जब नेता प्रतिपक्ष विदेश के दौरे पर हैं. 

कहां हैं राहुल गांधी?

दरअसल राहुल गांधी इन दिनों देश से बाहर हैं. वह दक्षिण अमेरिकी देशों के दौरे पर गए हुए हैं. इस दौरान उनका चार देशों में राजनीतिक नेताओं, विश्वविद्यालय के छात्रों और व्यापारिक समुदाय के लोगों से मुलाकात का प्रोग्राम है.

तेजस्वी को सलाह मर्यादा में रहें छोटे भाई 

राहुल गांधी पर इशारों ही इशारों में सवाल उठाने के बाद तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई और राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम तेज प्रताप पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि “तेजस्वी को मर्यादा में रहने के लिए कहा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कौन राम है, कौन लक्ष्मण है छोटे भाई को मर्यादा में रहना चाहिए और बड़े भाई का सम्मान करना चाहिए.” 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अपने बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल करें तेजस्वी: तेज प्रताप 

तेजस्वी को सलाह देते हुए तेज प्रताप ने कहा कि छोटे भाई अपने जो भी कर रहे हैं वह अपने बुद्धि और विवेक से नहीं कर रहे हैं. उनके जयचंद लोग उनसे यह बोलवा रहे हैं. मैं उन्हें सलाह दूंगा कि वह अपने बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल करें. बता दें कि तेज प्रताप ने यह बयान तब दिया है जब पिछले दिनों तेजस्वी ने कहा था कि हमारे पार्टी के खिलाफ भैया हमेशा उमीदवार उतार देते थे. इस पर तेजप्रताप यादव ने कहा 2020 में क्या हुआ था? यह सब जानते हैं.  

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: “मर्यादा में रहें तेजस्वी”, तेज प्रताप की छोटे भाई को सलाह, लालू परिवार में फिर बवाल