Bihar Politics: तेज प्रताप ने बताया क्यों JJD के पोस्टर में नहीं हैं लालू-राबड़ी, महुआ पर कही बड़ी बात

Bihar Politics: जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के संस्थापक तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने अपने माता-पिता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव-और राबड़ी देवी को अपनी पार्टी के पोस्टर में जगह क्यों नहीं दिया है.

By Prashant Tiwari | September 28, 2025 8:15 PM

Bihar Politics: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के संस्थापक तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी का पोस्टर पिछले दिनों जारी किया था. लालू यादव और राबड़ी देवी को अपना आदर्श बताने वाले तेज प्रताप यादव के पोस्टर में दोनों की फोटो नहीं है. इस मामले को लेकर जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मेरे माता-पिता राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से हैं. मैं अपनी पार्टी के पोस्टरों पर उनकी तस्वीरें कैसे लगा सकता हूं?

तेजस्वी के पोस्टर में भी नहीं है दोनों का फोटो: तेज प्रताप 

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी के पोस्टरों में मेरे माता-पिता की तस्वीर कैसे हो सकती है, क्योंकि वे दूसरी पार्टी में हैं? उनकी तस्वीर तो उनकी पार्टी में होनी चाहिए. राजद नेता तेजस्वी यादव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी के आवास पर जो होर्डिंग्स लगे हैं, उनमें भी माता-पिता की तस्वीरें नहीं हैं. उनसे जाकर पूछिए कि उनकी तस्वीरें क्यों गायब हैं? 

सभी को साथ लेकर चलेगी JJD 

तेज प्रताप ने आगे कहा कि उनकी पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर चलेगी, न कि केवल यादव समुदाय को. उन्होंने कहा कि नवरात्रि में मां दुर्गा की शक्ति का उत्सव मनाया जाता है. महिलाएं समाज की अनोखी शक्ति हैं और उनका सम्मान होना चाहिए. हर राजनीतिक दल को उन्हें पहचान और सम्मान देना चाहिए.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

महुआ में जल्द करेंगे रैली 

उन्होंने बताया कि वे महुआ में एक पार्टी कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां कार्यकर्ता और समर्थक एकजुट होंगे. तेज प्रताप ने कहा कि हमारी पार्टी जब चुनाव लड़ेगी, तब इसकी घोषणा की जाएगी. संगठन में सभी वर्गों को जोड़ा जाएगा और महिलाओं को विशेष सम्मान दिया जाएगा. 

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: दशहरे के बाद NDA में होगा सीट बंटवारा, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी