बसपा प्रत्याशी के समर्थकों ने किया मतगणना केंद्र पर पथराव, दो पुलिसकर्मी घायल

Bihar Kaimur News: मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इसमें एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका सिर फट गया. पथराव बढ़ने पर पुलिसकर्मियों को पीछे हटना पड़ा और हालात को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल बुलाया गया.

By Nishant Kumar | November 14, 2025 9:58 PM

विकास कुमार सिंह/कैमूर/बिहार:  रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बसपा प्रत्याशी के समर्थकों ने शुक्रवार की देर शाम मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगा कर सड़क जाम के बाद मतगणना केंद्र पर पथराव कर दिया. इसमें दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. उनका इलाज मेडिकल टीम द्वारा किया गया. जानकारी के अनुसार, मतगणना को लेकर बसपा समर्थकों द्वारा गड़बड़ी का आरोप लगा सबसे पहले रामगढ़-मोहनिया सड़क को जाम किया गया. इसके कुछ देर बाद उग्र होकर मतदान मतगणना केंद्र के मुख्य गेट पर पथराव शुरू कर दिया. स्थिति नियंत्रित करने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर समर्थकों ने हमला कर दिया.

हमले के दौरान दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनके सिर फूट गये हैं. इसके अलावा कई अन्य कर्मियों को भी हल्की चोटें आयी हैं. बताया जा रहा है कि हमले के दौरान कुछ पुलिसकर्मी दबाव में आकर मौके से हटने पर मजबूर हो गये, लेकिन बाद में अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचने पर हालात संभालने की कोशिश की गयी. इधर, भारी प्रयासों के बावजूद समर्थक जाम हटाने और विरोध समाप्त करने को तैयार नहीं थे. खबर लिखे जाने तक स्थिति तनावपूर्ण रही. मौके पर कैमूर एसपी, डीएसपी सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डटे रहे. समर्थकों का कहना था कि पिछले साल भी मतगणना के दौरान गड़बड़ी कर बसपा प्रत्याशी को हरा दिया गया था. इस बार भी कोशिश की जा रही है.