Bihar Elections 2025: महागठबंधन में सीट को लेकर महाबवंडर जारी, कांग्रेस और RJD नेताओं के बीच शायराना वार

Bihar Elections 2025: महागठबंधन के भीतर से छन-छन कर आ रही खबरों के मुताबिक, राजद और कांग्रेस के बीच सब ऑल इज वेल नहीं है. सूत्रों के मुताबिक, राजद ने कांग्रेस को करीब 60 सीटों का ऑफर दिया है. लेकिन कांग्रेस अपने लिए इससे ज्यादा सीटें चाहती है. जिससे गठबंधन में खींचतान के संकेत मिल रहे हैं.

By Prashant Tiwari | October 14, 2025 10:08 AM

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इस बात का संकेत शुरु से ही मिल रहा था. लेकिन इस बात को बल तब और मिला जब राजद नेता तेजस्वी यादव के दिल्ली दौरे के बाद राजद प्रमुख लालू यादव ने सोमवार देर शाम करीब आधा दर्जन से ज्यादा अपने नेताओं को सिंबल बांटना शुरु कर दिया. 

“रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो छिटकाय”  मनोज झा

सीट शेयरिंग को लेकर चल रही खींचतान का असर नेताओं की सोशल मीडिया गतिविधियों में भी दिख रहा है. आरजेडी सांसद मनोज झा ने रहीम के दोहों को एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, “रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो छिटकाय, टूटे से फिर न मिले, मिले गांठ परिजाय, हर अवसर के लिए प्रासंगिक… जय हिन्द.” 

“जलता शहर बचाया जा सकता है” इमरान प्रतापगढ़ी

मनोज झा के पोस्ट को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने शेयर करके लिखा है, “पानी आंख में भर कर लाया जा सकता है, अब भी जलता शहर बचाया जा सकता है” इमरान के इस पोस्ट के बाद यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने भी शायराना अंदाज में लिखा, “शहर में आग है मगर राख में अब भी रूह है, कुछ लोग हैं जो मोहब्बत को ज़िंदा रखे हुए हैं” इन पोस्ट्स से यह साफ झलक रहा है कि इंडिया ब्लॉक के भीतर सीटों को लेकर सब सही नहीं है. 

इसे भी पढ़ें: Bihar RJD Candidates: बिना सीट बंटवारे, पटना पहुंचे लालू यादव ने बांटा सिंबल, भाई विरेंद्र समेत इन 6 नेताओं को मिला टिकट 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें