संजय सिंह ने बिहार में SIR के संवैधानिक और चुनावी प्रभाव पर राज्यसभा में चर्चा के लिए दिया नोटिस 

Bihar Politics: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बिहार में 2025 के वोटर लिस्ट स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन में गड़बड़ियों का मुद्दा राज्यसभा में उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि लाखों वोटरों के नाम बिना कारण हटाए गए और इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताते हुए तत्काल चर्चा और कार्रवाई की मांग की.

By Nishant Kumar | August 12, 2025 8:44 AM

Bihar Political News: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बिहार में वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) में हुई गड़बड़ियों को लेकर संसद में बड़ा मुद्दा उठाया है. उन्होंने नियम 267 के तहत नोटिस देकर कहा कि इस मामले पर तुरंत चर्चा होनी चाहिए.

संजय सिंह ने क्या कहा ? 

संजय सिंह का कहना है कि 2025 में चुनाव आयोग ने बिहार में वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण किया था, लेकिन इस दौरान लाखों सही-सलामत वोटरों के नाम लिस्ट से हटा दिए गए. उनका आरोप है कि ये सब बिना किसी ठोस वजह के किया गया, जिससे चुनाव की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं.

संजय सिंह ने बिहार में sir के संवैधानिक और चुनावी प्रभाव पर राज्यसभा में चर्चा के लिए दिया नोटिस  2

2003 में भी हुई गड़बड़ियां 

उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट से नाम काटने का काम पारदर्शी और जवाबदेह होना चाहिए, लेकिन यहां तो मामला मनमाने तरीके से हुआ लगता है. उन्होंने याद दिलाया कि 2003 में भी ऐसी ही गड़बड़ियां हुई थीं, और तब भी बहुत से लोग वोट डालने से वंचित रह गए थे.

Also read: कभी खुद को माननीय बोलकर फंसे थे, LJP से की राजनीतिक शुरुआत आज BJP के विधायक 

संजय सिंह ने दी चेतावनी 

संजय सिंह ने चेतावनी दी कि अगर ऐसे मामलों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आने वाले चुनावों की निष्पक्षता खतरे में पड़ सकती है. उन्होंने कहा, “लोगों का वोट डालने का हक सबसे जरूरी है, और संसद को इस पर गंभीरता से कदम उठाना चाहिए.”