Bihar Election 2025: NDA में सीट शेयरिंग फाइनल? ठीक पहले उपेंद्र कुशवाहा बोले- अब तक नहीं हुआ सीटों का बटवारा

Bihar Election 2025: बिहार की राजनीति को उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर से गर्म कर दिया है. चर्चा यह थी की एनडीए के घटक दलों में सीट शेयरिंग का फार्मूला फाइनल हो गया है. लेकिन, इस बीच RLM प्रमुख ने इन सारी खबरों की हवा निकाल दी है. उन्होंने कहा है कि अब तक कोई सीट बंटवारा नहीं हुआ है.

By Abhinandan Pandey | October 11, 2025 1:19 PM

Bihar Election 2025: एनडीए में सीट बंटवारे की चर्चा पिछले दो दिनों से चल रही थी. चर्चा यह थी की एनडीए के घटक दलों में सीट शेयरिंग का फार्मूला फाइनल हो गया है. लेकिन, इस बीच उपेंद्र कुशवाहा ने इन सारी बातों की हवा निकाल दी है. उन्होंने कहा कि अब तक कोई सीट बंटवारा नहीं हुआ है.

बैठक के बाद होगा बंटवारे का एलान

पटना से दिल्ली रवाना होने के दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि लगातार दो दिनों से जो चर्चा चल रही है कि एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है. यह सूचना पूरी तरह से निराधार है. एनडीए में अबतक सीटों का बंटवारा फाइनल नहीं हो सका है. कुशवाहा पटना से दिल्ली जा रहे थे. उन्होंने बताया कि दिल्ली में वो सीटों के बंटवारे को लेकर हो रही बैठक में हिस्सा लेने जा रहे हैं. इस बैठक के बाद ही सीटों के बंटवारे का ऐलान होगा.

कोई भी अर्थ निकाल सकते हैं आप- कुशवाहा

बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा को भाजपा 6 सीटें दे रही है. लेकिन RLM प्रमुख इससे ज्यादा सीटों की मांग कर रहे हैं. दिल्ली रवाना होते वक्त उन्होंने सीटों की मांग को लेकर अपनी तरफ से कोई पत्ते नहीं खोले. वहीं, नाराजगी के सवाल पर भी उन्होंने चुप्पी साध ली. इस सवाल को टालते हुए उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वो ऐसे सवालों का कोई भी अर्थ निकाल सकते हैं.

प्यादों ने फिर बदली चाल?

उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान से बिहार की राजनीति एक बार फिर से गर्म हो गई है. कहा जा रहा था कि एनडीए में सबकुछ साफ हो गया है, सीटों का बंटवारा तय हो गया है. लेकिन RLM प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के इस ताजा बयान के बाद बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के राजनीतिक बिसाद पर एक बार फिर रोमांचक ट्विस्ट आ गया है. अब देखने वाली बात यह होगी कि बीजेपी अपने सहयोगी दलों के सिपाहियों को कैसे साधती है और कौन सा प्यादा कैसी चाल चलता है.

Also Read: भोजपुरी सिंगर पवन सिंह नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, पत्नी ज्योति से विवादों के बीच पावरस्टार का बड़ा ऐलान