‘बिजली काट दी जा रही है…’, बिहार में जारी वोटिंग के बीच RJD ने लगाए गंभीर आरोप, ECI से की एक्शन की अपील
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में जोश के साथ मतदान जारी है. 18 जिलों की 121 सीटों पर 3.75 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डाल रहे हैं. इसी बीच राजद ने बूथों पर बिजली कटौती और धीमी वोटिंग का आरोप लगाया है.
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान जारी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद नेता तेजस्वी यादव, पवन सिंह, गिरिराज सिंह समेत कई दिग्गज नेताओं ने अपने वोट डाले. इस चरण में राज्य की 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर 3.75 करोड़ से अधिक वोटर अपने नेता को चुनने के लिए घर से निकल रहे हैं. मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. इसी बीच मुख्य विपक्षी दल राजद ने गंभीर आरोप लगाया है.
राजद ने सोशल मीडिया पर क्या कहा
लालू यादव की पार्टी राजद ने X पर लिखा, “प्रथम चरण की वोटिंग के मध्य में महागठबंधन के मजबूत बूथों पर धीमा मतदान करने के उद्देश्य से बीच-बीच में बिजली काट दी जा रही है. जानबूझ कर स्लो वोटिंग कराई जा रही है. कृपया चुनाव आयोग ऐसी धांधली बुरी नीयत और दुर्भावनापूर्ण इरादों का अविलंब संज्ञान लेकर त्वरित कारवाई करें.”
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
प्रशासन पर क्या बोली पार्टी
दूसरे पोस्ट में राजद ने लिखा, “बिहार के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कई बूथों से यह सूचना प्राप्त हो रही है कि राजद व महागठबंधन समर्थित मतदाताओं वाले बूथों पर जानबूझकर धीमी वोटिंग प्रशासन के द्वारा करवाई जा रही है. चुनाव आयोग चुनावी प्रक्रिया में शुचिता और निष्पक्षता बनाए रखे और संबंधित अवैध गतिविधियों में लिप्त अधिकारियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करे.”
इसे भी पढ़ें: एक तरफ पहले चरण का मतदान, दूसरी तरफ पीएम मोदी-प्रियंका गांधी ने भरी चुनावी हुंकार, 2nd फेज की तैयारी तेज
तेजस्वी यादव ने की वोटरों से अपील
चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने एक वीडियो पोस्ट कर कहा, “ट्रेन से भाजपा द्वारा बिहार वापस लाए जा रहे बिहारी भाइयों एक बात जरूर सोचिएगा कि आपको बिहार के बाहर रोजी-रोटी की तलाश में क्यों रहना पड़ रहा है? आपको उसी सरकार के कारण बिहार के बाहर रहना पड़ रहा है जिस सरकार के लोग आपको स्पेशल ट्रेन के माध्यम से बिहार में उनके पक्ष में मतदान करने के लिए भेज रहे हैं! आपकी पीड़ा का असली कारण यह BJP नीतीश सरकार है जो 20 साल से बिहार में नौकरी रोजगार के कोई अवसर पैदा नहीं कर पाई! आपकी दोषी वह मोदी सरकार है जो 11 सालों से बिहार में एक कारखाना नहीं दे पाई!”
