Bihar Election 2025: ‘राजद के लिए 2010 से भी बुरे नतीजे आने वाले हैं’, सुनील सिंह के नेपाल वाले बयान पर JDU का पलटवार

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के रिजल्ट से पहले राजद नेता सुनील सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग की साख पर सवाल है. पिछली बार कई जगह काउंटिंग रोकी गई थी. इस वजह से रिजल्ट हमारे पक्ष में नहीं आये. इस बार अगर ऐसा हुआ तो जनता सड़क पर उतर आएगी.

By Paritosh Shahi | November 13, 2025 5:02 PM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे से पहले राजद नेता सुनील सिंह के बयान से बवाल मच गया है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि अगर इस बार का कांउंटिग में गड़बड़ी हुई तो बिहार में भी नेपाल वाला दृष्‍य देखने को मिलेगा. सुनील सिंह ने आरोप लगाया कि 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान चार-चार घंटे तक काउंटिंग रोकी गई थी. जिसके बाद नतीजे बदल गए थे. अगर इस बार भी वैसी घटना दोहराई गई तो बिहार की सड़कों पर नेपाल जैसा नजारा देखने को मिलेगा.

जदयू नेता बोले- जंगलराज वालों से क्या उम्मीद रखें

जदयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने राजद नेता सुनील सिंह के बयान पर कहा, “ये लोग हार चुके हैं. जंगलराज वालों से आप क्या अपेक्षा कर सकते हैं? जहां भी इनकी हार पक्की दिखाई देती है ये लोग कोहराम मचाना शुरू करते हैं. हार का ठिकड़ा ये लोग चुनाव आयोग पर तो थोपेंगे ही बल्कि जनता का भी अपमान किया जा रहा है.

उन्होंने आगे कहा, “दरअसल कोई भी तंत्र जनादेश नहीं देता है. जनता की प्रतिक्रिया को स्वीकार करना चाहिए. हालांकि राजद को इस बात का एहसास है कि साल 2010 से भी ज्यादा बुरे नतीजे उनके खिलाफ आने वाले हैं. जनता ने निर्भीक मतदान किया है, चुनाव आयोग ने निष्पक्ष चुनाव करवाने में सफलता हासिल की है. धमकीबाज नेताओं को सबक सिखाने का काम जनता ने पहले ही कर दिया है क्योंकि उनके चाल, चरित्र और चेहरे को जनता पहचानती है.”

हार देख RJD वालों की भाषा बदल जाती है- बिहार भाजपा अध्यक्ष

बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने RJD पर कहा,”RJD हताशा में है और जब लोग हताशा में होते हैं तो उनकी भाषा भी बदल जाती है. बिहार की जनता और मतदाता ने NDA को जनादेश दिया है और जिस तरह का माहौल है NDA भारी बहुमत से सरकार बनाएगी और जिस तरह की भाषा का ये जो उपयोग करते हैं जनता और मतदाता इन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग कर इनको जवाब देगी.”

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

मनोज झा बोले- सही सवाल पर ध्यान दें

राजद सांसद मनोज कुमार झा ने राजद नेता सुनील सिंह के बयान पर कहा कि उन्होंने इशारा दिया है कि ऐसी गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए. सवाल आपका गड़बड़ी करने वालों पर होना चाहिए था लेकिन आप उनके पीछे पड़ गए जिन्होंने कहा कि लोग आक्रोश में हैं. सड़कों पर आ सकते हैं. महत्वपूर्ण सवाल को डील करना था न कि सुनील जी ने क्या कहा उसको.

इसे भी पढ़ें: रिजल्ट से पहले JDU ऑफिस के आगे लगा पोस्टर, नीतीश कुमार की तस्वीर के साथ लिखा- टाइगर अभी जिंदा है