Bihar Election 2025: RJD ने 143 में उतारे 51 यादव और 18 मुस्लिम कैंडिडेट, जानिए तेज प्रताप की सीट से लालू ने किसे दिया टिकट
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में इस बार तेजप्रताप यादव की सीट हसनपुर चर्चा में है. आरजेडी ने यहां से माला पुष्पम को उम्मीदवार बनाकर बड़ा दांव खेला है. यह वही सीट है, जहां से पिछली बार तेजप्रताप यादव विधायक बने थे.
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने आखिरकार अपने प्रत्याशियों की पहली बड़ी सूची जारी कर दी है. कुल 143 उम्मीदवारों वाली इस सूची में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पार्टी ने सामाजिक समरसता, युवा ऊर्जा और महिला सशक्तिकरण का संतुलन साधने की कोशिश की है. आरजेडी का दावा है कि यह लिस्ट “नए बिहार” की दिशा तय करेगी, हालांकि कई नाम ऐसे हैं जो राजनीतिक हलकों में सुर्खियां बटोर रहे हैं.
तेजस्वी यादव राघोपुर से, माला पुष्पम हसनपुर से मैदान में
तेजस्वी यादव इस बार भी अपने पारंपरिक गढ़ राघोपुर सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे. वहीं, इस सूची में सबसे ज्यादा चर्चा में है हसनपुर सीट, जहां से लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव पिछली बार विधायक बने थे. इस बार पार्टी ने उस सीट से माला पुष्पम को टिकट दिया है. माला पुष्पम की उम्मीदवारी को आरजेडी ने ‘महिला प्रतिनिधित्व’ और ‘नई राजनीति की सोच’ का प्रतीक बताया है.
पार्टी ने इस बार 51 यादव, 18 अल्पसंख्यक और 24 महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया है, जो अब तक की सबसे बड़ी हिस्सेदारी मानी जा रही है. आरजेडी के रणनीतिकारों का मानना है कि युवाओं और महिलाओं को मैदान में उतारना बिहार के बदलते सामाजिक समीकरणों के लिहाज से एक मजबूत राजनीतिक संदेश है.
महुआ से तेजप्रताप के खिलाफ उतरेंगे मुकेश रोशन
राजद की लिस्ट का एक और चर्चित नाम है महुआ सीट, जहां से पार्टी ने मुकेश रोशन को उम्मीदवार बनाया है. यह वही सीट है जहां से आरजेडी सुप्रीमो के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव पहले विधायक रह चुके हैं. अब इस सीट पर ‘घर के अंदर की प्रतिस्पर्धा’ जैसी स्थिति बन गई है. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यह कदम तेजस्वी यादव की नेतृत्व क्षमता और संगठन पर पकड़ का संकेत है.
राजनीतिक दिग्गजों और बाहुबलियों के परिवारों को भी मिला मौका
पार्टी ने इस बार बाहुबली नेताओं के परिवारों पर भी भरोसा जताया है. नवादा से कौशल यादव, मोकामा से पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी वीना देवी और दानापुर से रीत लाल यादव को टिकट दिया गया है. वहीं, दिवंगत शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को रघुनाथपुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. इससे यह भी साफ है कि आरजेडी अपने पारंपरिक वोट बैंक और स्थानीय प्रभावशाली चेहरों को साथ लेकर चलने की रणनीति पर कायम है.
वरिष्ठ नेताओं पर भी पार्टी को भरोसा
राजद की लिस्ट में पुराने और अनुभवी चेहरों को भी अहम जगह मिली है. पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश यादव को झाझा से टिकट मिला है, जबकि ललित यादव को दरभंगा ग्रामीण सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. लालू यादव के भरोसेमंद भोला यादव बहादुरपुर से मैदान में होंगे और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को सीवान से मौका मिला है.
सेलिब्रिटी और युवा चेहरे बने आकर्षण का केंद्र
आरजेडी ने भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को छपरा से उम्मीदवार बनाकर चुनावी समीकरण में ग्लैमर का तड़का भी लगाया है. इससे छपरा का मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव को हिलसा से और आलोक मेहता को उजियारपुर से टिकट दिया गया है.
