मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला को मिली जान से मारने की धमकी, लालगंज सीट से RJD की हैं उम्मीदवार

Shivani Shukla Death Threat: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच लालगंज सीट से RJD उम्मीदवार शिवानी शुक्ला को जान से मारने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है. बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी को धमकी मिलने के बाद पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है और जांच शुरू कर दी है.

By Anshuman Parashar | October 23, 2025 1:51 PM

Shivani Shukla Death Threat: बिहार विधानसभा चुनाव के माहौल के बीच, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की युवा उम्मीदवार शिवानी शुक्ला को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी मिलने के तुरंत बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और उम्मीदवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वैशाली जिले की लालगंज सीट से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने शिवानी शुक्ला को टिकट दिया है.

धमकी का तरीका और पुलिस की मुस्तैदी

धमकी देने वाले अज्ञात शख्स ने सीधे पुलिस कंट्रोल रूम और करताहा थानाध्यक्ष के मोबाइल नंबर पर कॉल किया, जिससे मामला और भी गंभीर हो गया है. 28 वर्षीय शिवानी शुक्ला बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला की बेटी हैं. वर्तमान में मुन्ना शुक्ला जेल में हैं और उनकी बेटी अपनी शिक्षा और सादगी के बलबूते चुनावी मैदान में हैं.

साइबर क्राइम पुलिस हुई सक्रिय

मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. शिवानी शुक्ला की सुरक्षा को फौरन बढ़ा दिया गया है और उनकी सुरक्षा में एक अतिरिक्त गार्ड को तैनात किया गया है. पुलिस अब उस फोन नंबर के कॉल डिटेल्स के आधार पर धमकी देने वाले आरोपी की पहचान और धरपकड़ के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.

लंदन से पढ़ाई कर राजनीति में आईं शिवानी

28 वर्षीय शिवानी शुक्ला ने लंदन की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स से एलएलएम की पढ़ाई पूरी की है. RJD ने उन्हें लालगंज सीट से उम्मीदवार बनाया है. शिवानी शुक्ला जो अपने पिता मुन्ना शुक्ला की विरासत को आगे बढ़ा रही हैं. शिवानी शुक्ला को खिलाफ मिली इस धमकी ने स्पष्ट कर दिया है कि लालगंज विधानसभा का यह चुनावी मुकाबला बेहद संवेदनशील और चुनौतीपूर्ण हो गया है. इस घटना ने पूरे चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी को और कड़ा कर दिया है.

Also Read: बिहार चुनाव में महिला मतदाता बनीं ‘किंगमेकर’, लेकिन टिकट बंटवारे में महिलाओं को नहीं मिली तवज्जों